Saturday, March 21, 2020

प्लीज-प्लीज घर में ही रुकिए, कोरोना पर सहवाग March 20, 2020 at 10:39PM

नई दिल्ली दुनिया में फैली कोविड- 19 की महामारी से हर कोई परेशान और चिंतित है। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने भी इस मौके पर लोगों से अपील की है कि वे घरों में रुके ताकि इस घातक वायरस को खत्म करने में मदद मिल सके। तभी इस पर काबू पाया जा सकता है। सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पूरा भारत आराम से घर पर रहेगा। ये यहां से जल्द दौड़ेगा।' उन्होंने आगे लिखा, 'प्लीज-प्लीज घर पर रुकें तभी हम इस वायरस पर जल्दी काबू पा सकते हैं।' सहवाग इस मुद्दे पर रोजाना ट्वीट कर फैन्स को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू मुहिम को भी अपना समर्थन दिया था और इसके अलावा लोगों से यह भी अपील की थी कि वे इन दिनों न किसी से पार्टी लें और न किसी को पार्टी दें। इससे पहले शुक्रवार को वीरू ने एक खास ट्वीट में लोगों से पूछा था, 'अगर आप अपने परिवार के साथ घर के भीतर कुछ रोचक या नया घर पर कर रहे हैं, जिसे दूसरे लोग भी ट्राइ कर सकें, तो मुझसे जरूर शेयर कीजिए। या अच्छी तस्वीरें भेजिएगा।'

No comments:

Post a Comment