Tuesday, February 4, 2020

सहवाग ने की वर्ल्ड कप स्टार यशस्वी जायसवाल की तारीफ February 04, 2020 at 09:03PM

नई दिल्लीअंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय युवा ब्रिगेड ने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान टीम को 10 विकेटों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही उसने खिताबी मुकाबले का टिकट भी कटा लिया है। जीत के हीरो रहे ने 113 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के लगाते हुए नाबाद 105 रनों की पारी खेली, वहीं दिव्यांश सक्सेना भी 99 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद लौटे। पाकिस्तान ने 173 रनों का लक्ष्य दिया था जो भारतीय ओपनरों ने बेहद आसानी से पा लिया। सहवाग ने किए दो ट्वीट इस जीत के जश्न में पूर्व विस्फोटक ओपनर ने दो ट्वीट किए। पहले में तो उन्होंने लिखा- अब तो आदत सी है.. (पाकिस्तान को हराने की)। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, जो यशस्वी जायसवाल के लिए था। उन्होंने यशस्वी की पुरानी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा- मेहनत डॉट कॉम..। तस्वीर में युवा क्रिकेटर अपने पिता के साथ गोल-गप्पा की रहेड़ी पर दिखाई दे रहा है। पढ़ें- क्यों लिखा ऐसादरअसल, यशस्वी का क्रिकेटर बनने का सफर बहुत मुश्किल रहा है। एक दौर था जब वह अपने पिता के साथ गोल-गप्पे की रेहड़ी लगाते थे। लेकिन वह जज्बा ही था कि वह क्रिकेटर बनने के सपने का पीछा करते रहे और सबसे होनहार युवा खिलाड़ियों में उन्हें शामिल किया जाता है। शायद सहवाग भी यहां उनकी मेहनत का जिक्र करना चाहते रहे हों। वर्ल्ड कप में करिश्माई प्रदर्शनउल्लेखनीय है कि यशस्वी टूर्नमेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबा हैं। उन्होंने 5 मैचों में 312 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक और एक शतक शामिल है। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ही टीम आसानी से फाइनल में पहुंच सकी है। पढ़ें- टूर्नमेंट में प्रदर्शन
  • vs पाकिस्तान: नाबाद 105 रन बनाए और 1 विकेट भी झटका
  • vs ऑस्ट्रेलिया: 62 रनों की पारी खेली
  • vs न्यू जीलैंड: नाबाद 57 रन बनाए
  • vs जापान: नाबाद 29 रन बनाए
  • vs श्रीलंका: 59 रन बनाए और एक विकेट झटके

No comments:

Post a Comment