Tuesday, February 4, 2020

डीकॉक ने कप्तान के तौर पर पहले मैच में शतक लगाया, दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया February 04, 2020 at 05:35PM

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को केपटाउन में खेले गए वनडे में वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने तीन वनडे की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 258 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.4 ओवर में 3 विकेट पर 259 रन बना लिए। उसके लिए कप्तान क्विंटन डीकॉक ने 107 और टेम्बा बवुमा ने 98 रन की पारी खेली। रसी वान डर डुसेन 38 रन बनाकर नाबाद रहे।

डीकॉक का कप्तान के तौर पर यह पहला मैच था। वे कप्तान, विकेटकीपर और ओपनर के तौर पर शतक लगाने वाले वनडे इतिहास के दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले 2006 में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने श्रीलंका के खिलाफ 116 रन बनाए थे। डीकॉक ने बवुमा के साथ दूसरे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में यह दूसरी बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2016 में सेंचुरियन में डीकॉक ने ही हाशिम अमला के साथ 239 रन जोड़े थे।

डीकॉक सबसे कम पारियों में 15 शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज
डीकॉक का वनडे में यह 15वां शतक है। वे सबसे कम पारियों में 15 शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज हैं। डीकॉक ने 116 पारियां खेलीं। इस मामले में हाशिम अमला (86 पारी) सबसे आगे हैं। विराट कोहली ने 106, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ने 108 और एरॉन फिंच ने 112 पारियों में 15 शतक लगाए। दूसरी ओर, टेम्बा बवुमा ने करियर का पहला अर्धशतक लगाया। यह उनका तीसरा वनडे मैच था। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में 113 और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में 48 रन बनाए थे।

इंग्लैंड के लिए डेनली और वोक्स ने 91 रन की साझेदारी की
इससे पहले इंग्लैंड के लिए जो डेनली ने 87 और क्रिस वोक्स ने 40 रन की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। जेसन रॉय 32 और बेयरस्टो 19 रन बनाकर आउट हुए। जो रूट ने 17 और कप्तान इयॉन मॉर्गन ने 11 रन बनाए। डेनली और वोक्स ने सातवें विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका के लिए स्पिनर तबरेज शम्सी ने 3 विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 7 फरवरी को डरबन में खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्विंटन डीकॉक ने करियर का 15वां शतक लगाया।

No comments:

Post a Comment