Tuesday, February 4, 2020

मनु भाकर को दो गोल्ड, वीमन और जूनियर पिस्टल कैटेगरी में जीत दर्ज की February 04, 2020 at 06:39PM

खेल डेस्क. भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने मंगलवार को नेशनल शूटिंग ट्रायल्स में दो गोल्ड जीते। उन्होंने महिलाओं के 25 मीटर और जूनियर 25 मीटर कैटेगरी के फाइनल में 32 और 30 स्कोर किया। ओलिंपिक कोटा प्राप्त हरियाणा की मनु क्वालिफिकेशन राउंड में 584 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं।

जूनियर वर्ग में हरियाणा की ही निशानेबाज टॉप-3 में शामिल रहीं। शीर्ष पर रहीं मनु के अलावा रिदम सांगवान (27 स्कोर) दूसरे और विभूति भाटिया (25 स्कोर) तीसरे नंबर पर रहीं।

अभिज्ञा दूसरे और गौरी श्योराण तीसरे नंबर पर

कॉमनवेल्थ गेम्स चैम्पियन मनु के अलावा ओलिंपिक कोटा प्राप्त चिंकी यादव 582 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। हालांकि वे फाइनल में 5वें स्थान पर रहीं हैं। महिला वर्ग में महाराष्ट्र की अभिज्ञा अशोक पाटिल (28 स्कोर) दूसरे और हरियाणा की गौरी श्योराण (24 स्कोर) तीसरे स्थान पर रहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओलिंपिक कोटा प्राप्त हरियाणा की मनु भाकर क्वालिफिकेशन राउंड में 584 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं।

No comments:

Post a Comment