Tuesday, February 4, 2020

वर्ल्ड रैंकिंग: महिला वर्ग के टॉप-10 में 2 भारतीय, पुरुषों में विश्वनाथन आनंद 15वें नंबर पर February 04, 2020 at 12:36AM

खेल डेस्क. शतरंज की वैश्विक संस्था एफआईडीई ने मंगलवार को ताजा रैंकिंग जारी की। इसके मुताबिक महिला वर्ग के टॉप-10 में दो भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। वर्ल्ड रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी 2580 अंक के साथ तीसरे और हरिका द्रोणवल्ली 2518 रैटिंग के साथ 9वें नंबर पर काबिज हैं। पुरुष वर्ग में पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद 15वें स्थान पर हैं।उनके 2755 अंक हैं।

लड़कियों के वर्ग में टॉप-20 में दो भारतीय हैं। आर वैशाली 10वें और दिव्या देशमुख 20वें नंबर पर हैं। वैशाली के 2383 और दिव्या के 2322 अंक हैं। वहीं पुरुष वर्ग में विदित संतोष गुजराती 2721 अंक के साथ 26वें नंबर पर काबिज हैं। इनके ठीक पीछे पेंद्याला हरिकृष्ण 2713 रैटिंग के साथ 29वें नंबर पर हैं।

पुरुष वर्ग में मैग्नस कार्लसन शीर्ष पर

पुरुष वर्ग में नार्वे के मैग्नस कार्लसन 2862 रैटिंग के साथ शीर्ष पर हैं। महिला वर्ग में चीन की हू यिफान पहले और जू वेन्जुन दूसरे नंबर पर काबिज हैं। यिफान के 2664 और वेन्जुन के 2583 अंक हैं। वहीं लड़कियों के वर्ग में कजाखस्तान की ज़नसाया अब्दुमलिक 2471 रैटिंग के साथ टॉप पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुरुष वर्ग में पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद 15वें स्थान पर हैं। -फाइल

No comments:

Post a Comment