Tuesday, February 4, 2020

मीराबाई चानू ने नेशनल चैम्पियनशिप में 49 किलो वर्ग का गोल्ड जीता, वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचीं February 03, 2020 at 11:26PM

खेल डेस्क. पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन मीराबाई चानू ने मंगलवार को कोलकाता में चल रही सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता। उन्होंने 49 किलो वर्ग में यह कामयाबी हासिल की। इस दौरान चानू ने 203 किलो वजन उठाकर अपना पुराना नेशनलरिकॉर्ड बेहतर किया। उन्होंने पिछले साल थाईलैंड में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 201 किलो वजन उठाकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि,वे चौथे स्थान पर रही थीं।

25 साल की इस वेटलिफ्टर ने नेशनल चैम्पियनशिप मेंस्नैच इवेंट में 88 किलो, जबकि क्लीन एंड जर्क में 115 किलो वजन उठाया। वे 203 किलो वजन उठाने के बाद वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ गईं हैं। पहले दो स्थान पर चीनी वेटलिफ्टर हैं। इसमें जियांग हुईहुआ (212 किलो) और होऊ जिहुई(211 किलो) शामिल हैं, जबकि तीसरे स्थान पर कोरिया की रि सॉन्ग (209 किलो) हैं।

मिजोरम के जेरेमीलालरिंनुंगा ने 67 किलो वर्ग में गोल्ड जीता

इससे पहले यूथ ओलिंपिक चैम्पियन जेरेमी लालरिंनुंगा (17 साल) ने सोमवार को पुरुषों के 67 किलो वर्ग में गोल्ड जीता था। मिजोरम के इस वेटलिफ्टर ने कुल 299 किलो भार उठाया। हालांकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 306 किलो है, जो कतर इंटरनेशनल कप में किया था। जेरेमी 2018 में अर्जेंटीना में हुए यूथ ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मीराबाई ने स्नैच में 88 किलो, जबकि क्लीन एंड जर्क में 115 किलो वजन उठाया। (फाइल)

No comments:

Post a Comment