Tuesday, February 4, 2020

India vs New Zealand: श्रेयस अय्यर ने लगाया वनडे इंटरनैशनल का पहला सैकड़ा February 04, 2020 at 07:36PM

नई दिल्ली भारतीय टीम को एक सवाल काफी साल से परेशान करता आ रहा है- कौन होगा नंबर चार। इस सवाल के लिए जवाब के लिए भारतीय टीम ने कई प्रयोग किए लेकिन कुछ ही समय बाद ये असफल होते नजर आए। पर अब ऐसा लगता है कि के रूप में इसका समाधान मिल गया है। बुधवार को हैमिल्टन में न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में शतक जमाकर अय्यर ने अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली। लगाया पहला शतकअय्यर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 101 गेंद 11 चौके और एक छक्के की मदद से सेंचुरी पूरी की। जब वह बल्लेबाजी करने आए तो भारत का स्कोर दो विकेट पर 54 रन था। पृथ्वी साव और मयंक अग्रवाल पविलियन लौट चुके थे और कप्तान विराट कोहली क्रीज पर थे। अय्यर ने कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने न्यू जीलैंड को और विकेट हासिल करने से रोका। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की। अच्छी है औसत राहुल ने अभी तक कुल 16 वनडे इंटरनैशनल मैच की 14 पारियों में 634 रन बनाए हैं। उन्होंने बुधवार को शतक लगाने से पहले छह बार हाफ सेंचुरी भी लगाई है। वनडे में उनका औसत 48.77 का है और साथ ही रन बनाने की गति भी एक रन प्रति गेंद से ज्यादा यानी 101.93 का है। यानी इस युवा खिलाड़ी के पास तकनीक के साथ-साथ शॉट्स भी हैं। कोहली के बाद राहुल के साथ जमेविराट के आउट होने के बाद अय्यर को केएल राहुल का साथ मिला। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। अय्यर 103 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर मिशेल सैंटनर के हाथों कैच आउट हुए। टी20 सीरीज में भी खेली थीं उपयोगी पारियांन्यू जीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरज में भी उन्होंने उपयोगी पारियां खेली थीं। इसमें एक हाफ सेंचुरी के अलावा 44* और 33* रन भी बनाए थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मैच में अय्यर की 44 रनों की पारी ने भारत को जीत दिलाने में महती भूमिका अदी की थी। न्यू जीलैंड ने जीता टॉस इससे पहले, न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारतीय टीम की ओर से पृथ्वी साव और मयंक अग्रवाल ने अपने वनडे इंटरनैशनल करियर की शुरुआत की।

No comments:

Post a Comment