Monday, January 20, 2020

धवन को सात स्थानों का फायदा, 15वें नंबर पर पहुंचे; राहुल टॉप-50 में शामिल, कोहली पहले पायदान पर काबिज January 20, 2020 at 01:42AM

खेल डेस्क. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को वनडे रैंकिंग जारी की। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले और रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर काबिज हैं। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर हैं। तीसरे मैच में कंधे में चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं करने वाले शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो पारियों में 170 रन बनाए। उन्हें सात स्थानों का फायदा हुआ। वे 22वें से 15वें स्थान पर आ गए। वहीं, लोकेश राहुल ने सीरीज में 146 रन बनाए। उन्हें 21 स्थानों का फायदा हुआ। वे अब 50वें स्थान पर आ गए।

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 183 रन बनाए। उन्हें दो रेटिंग अंक मिले। वहीं, रोहित ने 171 रन बनाए। उन्हें तीन रेटिंग अंक मिले। बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं। उनके 829 रेटिंग अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने सीरीज में सबसे ज्यादा 229 रन बनाए। उन्होंने चार स्थानों की छलांग लगाई। वे अब 23वें स्थान पर हैं। वहीं, ़डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच को एक-एक स्थान का फायदा हुआ। वॉर्नर छठे और फिंच 10वें स्थान पर पहुंच गए।

जडेजा ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल
गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह 764 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान, चौथे स्थान पर कगिसो रबाडा और पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने दो स्थानों की छलांग लगाकर गेंदबाजीं रैंकिंग में 27वें स्थान पर आ गए। उन्होंने सीरीज में चार विकेट लेने के साथ-साथ 45 रन भी बनाए। वे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में चार स्थान ऊपर चढ़कर 10वें पायदान पर पहुंच गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Virta Kohli, Shikhar Dhawan, Rohit Sharma, ICC ODI Rankings 2020 Update: Jasprit Bumrah (Bowler), Kane Williamson; Latest ODI Player Ranking

No comments:

Post a Comment