Monday, January 20, 2020

सहवाग ने कहा- राहुल को धोनी की तरह ज्यादा मौके मिलना चाहिए, वे अच्छे फिनिशर हो सकते हैं January 20, 2020 at 08:30PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में लोकेश राहुल ने बल्लेबाजी के अलावा बतौर विकेटकीपर भी शानदार प्रदर्शन किया। इससे आकर्षित पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को कहा कि राहुल को भी महेंद्र सिंह धोनी की तरह ज्यादा मौके मिलना चाहिए। वे 5वें नंबर टीम के लिए बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही टीम को एक अच्छा विकेटकीपर भी मिल जाएगा।

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से सहवाग ने कहा, ‘‘यदि राहुल 5 नंबर पर बल्लेबाजी में चार बार असफल हो जाते हैं, तो मौजूदा टीम मैनेजमेंट इसमें बदलाव कर देते हैं। हालांकि, इन्हीं हालात में धोनी के साथ ऐसा नहीं होता था।’’

‘मेरी गलती से कई बार टीम हारी’

सहवाग ने कहा, ‘‘यदि आप खिलाड़ियों को समय नहीं देंगे, तो वे सीखेंगे कैसे और बड़े प्लेयर्स कैसे बनेंगे? मैं भी ओपनिंग से पहले मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आता था और कई गलतियां करता था। इसके कारण टीम को कई बार हार का भी सामना करना पड़ा। लेकिन, बेंच पर बैठकरखिलाड़ी बड़ेनहीं बन सकते। खिलाड़ियों को समय देना जरूरी होता है।’’

राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में चोट के बाद सीरीज से बाहर हुए ऋषभ पंत की जगह राहुल ने शानदार विकेटकीपिंग भी की। बल्लेबाजी में उन्होंने पहले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 47 रन और दूसरे वनडे में 5वें नंबर पर उतरकर 80 रन की पारी खेली थी। इसी मैच में उन्होंने एरॉन फिंच को शानदार अंदाज में स्टंप आउट भी किया। तीसरे वनडे में शिखर धवन के चोटिल होने के बाद राहुल ने ओपनिंग की और 19 रन बनाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी और लोकेश राहुल (दाएं)। -फाइल

No comments:

Post a Comment