Monday, January 20, 2020

विराट कोहली ने कहा- पिछले साल की तरह इस सीरीज में भी पहली गेंद से कीवी टीम पर बनाएंगे दबाव January 20, 2020 at 12:19AM

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफवनडे सीरीज2-1 से जीतने के बाद काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, मजबूत टीम के खिलाफ मिली जीत के बाद आगामी न्यूजीलैंड दौरे को लेकर टीम के इरादे बुलंद हैं। हम पिछली सीरीज की तरह ही इस बार भी पहली गेंद से न्यूजीलैंड टीम पर दबाव बनाएंगे।

कोहली ने ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद कहा, ‘‘न्यूजीलैंड में पिछले साल के प्रदर्शन से हमारा आत्वविश्वास काफी बढ़ा है। हम वहां कैसे खेले,क्या करना चाहते थे, इसे लेकर बहुत सुनिश्चित थे। विदेशी जमीन पर खेलते वक्त अगर आप घरेलू टीम को दबाव में रखने में सफल रहते हैं, तो फिर अपनी क्रिकेट का मजा ले सकते हैं।’’

विराट ने कहा- घरेलू टीम पर जीतने का दबाव रहता है

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘घरेलू टीम के दिमाग में रहता है कि उसे अपनी जमीन पर तो जीतना ही होगा। इसलिए आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हो, तो उन्हें दबाव में ला सकते हो। पिछले साल हमने यही किया था। बीच के ओवरों में उन पर दबाव बनाया, लगातार विकेट लिए और स्पिनर्सने अच्छा प्रदर्शन किया। हम इसी जोश के साथ इस सीरीज में भी उतरेंगे।’’

न्यूजीलैंड दौरे से पहले जीत अहम : कोहली

उन्होंने आगे कहा, ‘‘न्यूजीलैंड दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतना अहम है। हमने मैच शुरू से होने वाले यही बात की कि हम आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं और अगर इसमें जीत दर्ज करते हैं, तो खुशी-खुशी न्यूजीलैंड जाएंगे। अगर हार मिलती है, तो इसे यह सोचकर भुला सकते हैं कि महज एक मैच था। लेकिन जब आप दबाव में जीतते हैं, तो इससे आपका मनोबल बढ़ता है। हम इसे अपने साथ ले जा रहे हैं।’’

भारत-न्यूजीलैंड के बीच24 जनवरी को पहला टी-20

भारतीय टीम सोमवार रात न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। टीम इंडिया इस दौरे में पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी। पहला टी-20 24 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।पिछले साल भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 4-1 से हराया था, जबकि टी-20 सीरीज 1-2 से गंवा बैठी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के साथ। (फाइल)

No comments:

Post a Comment