Wednesday, January 8, 2020

मलयेशिया मास्टर्स: साइना की धांसू जीत, QF में पहुंचीं January 08, 2020 at 09:10PM

कुआलालंपुरलंदन ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ने गुरुवार को यहां दक्षिण कोरिया की आन से यंग पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर मलयेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नमेंट के महिला एकल क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। गैर वरीय भारतीय ने यंग को 39 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 25-23 और 21-12 से शिकस्त दी। यह दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी पर साइना की पहली जीत है जिन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में इस भारतीय खिलाड़ी को मात दी थी। दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन का सामना क्वॉर्टर फाइनल में ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन से होगा। इससे पहले पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने बुधवार को आसान जीत के साथ मलयेशिया मास्टर्स के महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई थी। विश्व चैंपियन और छठी वरीय सिंधु ने पहले दौर में रूस की येवगेनिया कोसेत्सकाया को सिर्फ 35 मिनट में 21-15, 21-13 से हराया। लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने बेल्जियम की लियाने टेन को सिर्फ 36 मिनट में 21-15 और 21-17 से हराया।

No comments:

Post a Comment