Wednesday, January 8, 2020

जलते ऑस्ट्रेलिया पर शेन वॉटसन की भावुक पोस्ट January 08, 2020 at 07:29PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। यहां हुए जान माल के नुकसान की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं और उन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां की हालत कितनी गंभीर है। ऐसे नाजुक मौके पर ऑस्ट्रेलिया सहित दुनियाभर के स्पोर्ट्स स्टार्स ऑस्ट्रेलिया की मदद के लिए आगे आए हैं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने भावुक होते हुए लिखा- अपने देश, जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं, को जलते देखना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं इस दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। जो लोग इस आग में तबाह हो गए हैं मेरी सांत्वना उनकी फैमिली के साथ है।' उन्होंने आगे लिखा- मैं राहत दल के कर्मचारियों के बारे में सोच के भी परेशान हूं जो अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की जान बचा रहे हैं। मैं उन सभी को शुक्रिया कहना चाहता हूं।' उल्लेखनी है कि ऑस्ट्रेलिया के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने राहत कोष में डोनेशन का एलान किया है। इसमें ग्लेन मैक्सवेल और डार्सी शॉर्ट जैसे क्रिकेटर शामिल हैं। हर छक्के पर 250 डॉलर वॉर्न सहित कई क्रिकेटर जंगलों में लगी आग के पीड़ितों की सहायता के लिए धनराशि जुटा रहे हैं। क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल और डार्सी शॉर्ट पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे मौजूदा बिग बैश लीग में अपने मारे प्रत्येक छक्के के लिए 250 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की राशि दान में देंगे। ‘बैगी ग्रीन’ नीलाम करेंगे शेन वॉर्न इससे पहले महान स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी जर्सी नीलाम करने का फैसला किया है। उन्होंन सोमवार को कहा- के पीड़ितों की मदद के लिए पैसा जुटाने के इरादे से अपनी ‘बैगी ग्रीन’ नीलाम करने का फैसला किया है। वॉर्न ने ट्विटर पर कहा था, ‘ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से हम सभी परेशान हैं। इस भीषण आग के इतने सारे लोगों पर असर के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता और इसका हम सभी पर इसका असर पड़ा है। लोगों ने जीवन और घर गंवाए हैं तथा 50 करोड़ से अधिक जानवर भी मारे गए।’ आईसीसी की अपील आईसीसी ने सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पर चिंता जताई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने क्रिकेट कम्युनिटी से आग पीड़ितों के लिए दान देने की अपील की। उन्होंने कहा- इससे 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के प्रशंसकों को भी दान देने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। शरापोवा और जोकोविच आए आगे दूसरी ओर, रशियन टेनिसन स्टार मारिया शारापोवा ने ट्विटर पर डोनेशन का ऐलान किया है। उन्होंने लिखा- ऑस्ट्रेलिया पिछले 15 साल से मेरा घर रहा है। इन खूबसूरत परिवारों और जानवरों को इस तरह से नष्ट होते देखना काफी दुखद है। मैं 25 हजार डॉलर दान करना चाहती हूं। नोवाक जोकोविच क्या आप भी इतनी राशि डोनेट करना चाहोगे। इस पर जोकोविच ने भी इतनी राशि देने का ऐलान किया। ऑस्ट्रेलिया के टेनिस स्टार निक किर्गियोस एक इवेंट के दौरान इस पर बात करते हुए इमोशनल हो गए थे..

No comments:

Post a Comment