Friday, January 3, 2020

कोहली के पास सबसे ज्यादा 2634 रन बनाने का मौका, सिर्फ 1 रन दूर; रोहित को पीछे छोड़ देंगे January 03, 2020 at 08:18PM

खेल डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 की सीरीज का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी में होगा। इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली एक रन बनाते ही दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में वे रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे। कोहली ने अब तक 75 मैच में 52.66 की औसत और रोहित ने 104 टी-20 में 32.10 की औसत से बराबर 2633 रन बनाए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। ऐसे में कोहली के लिए यह रिकॉर्ड कायम करना मुश्किल नहीं होगा। रोहित के अलावा तेज गेंदबाज मो. शमी को भी आराम दिया गया। जबकि चोट से उबर चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ओपनर शिखर धवन की वापसी हुई है।

रोहित 100 टी-20 खेलने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी
रोहित से पहले सिर्फ महिला टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ही 100 मैच खेलने वाली पहली भारतीय (पुरुष-महिला) हैं। रोहित के अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 98, सुरेश रैना ने 78 और विराट कोहली ने 75 टी-20 खेले हैं। पुरुषों में सबसे ज्यादा 111 टी-20 पाकिस्तान के शोएब मलिक ने खेले हैं। रोहित 100 टी-20 खेलने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी बने।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने अब तक 75 टी-20 में 52.66 की औसत 2633 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment