Friday, January 3, 2020

हरभजन ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की निंदा की, बोले- पता नहीं कुछ लोग शांति से क्यों नहीं रह सकते? January 03, 2020 at 08:42PM

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले को लेकर अपनी नाराजगी जताई है और इस मामले में पाक प्रधानमंत्री इमरान खान से जरूरी कदम उठाने की अपील की। हरभजन ने शनिवार सुबह लगातार दो ट्वीट करते हुए इस मुद्दे को उठाया और एक-दूसरे के धर्मों का सम्मान करने की अपील की।

अपने पहले ट्वीट में हरभजन ने गुरुद्वारे पर हमला करने वाली भीड़ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पता नहीं कुछ लोगों के साथ क्या समस्या है, कि वे शांति से नहीं रह सकते.... मोहम्मद हसन खुलेआम ननकाना साहिब गुरुद्वारे को ढहाने और वहां मस्जिद बनाने की धमकी दे रहा है... इमरान खान इसे देखकर बेहद दुख हुआ।'

हरभजन ने लिखा, ईश्वर एक है उसे मत बांटो

अगले ट्वीट में हरभजन ने भीड़ का नेतृत्व कर रहे उसी मोहम्मद हसन का एक और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ईश्वर एक है... उसे विभाजित मत करो और ना ही एक-दूसरे के प्रति नफरत पैदा करो... सबसे पहले इंसान बनो और एक-दूसरे का सम्मान करो... मोहम्मद हसन खुलेआम ननकाना साहिब गुरुद्वारे को नष्ट करने और उस जगह पर मस्जिद बनाने की धमकी दे रहा है इमरान खान कृपयाजरूरी कदम उठाएं।'

##

सिखों का पवित्र स्थल है ननकाना साहिब

ननकाना साहिब में सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव का जन्म हुआ था, इसवजह से वो उनके सबसे पवित्र धर्मस्थलों में से एक है। शुक्रवार शाम सैकड़ों कट्टरपंथी मुस्लिमों ने वहां स्थितगुरुद्वारे को घेरकर पथराव कियाऔर सिखों को भगाने, गुरुद्वारा ढहाने और शहर का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा रखने की धमकी दी। कट्टरपंथियों ने सिख विरोधी नारे भी लगाए, जिसके चलते पहली बार गुरुद्वारे में भजन-कीर्तन रद्द करना पड़ा।

भारत सरकार ने भी घटना का विरोध किया

भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने की कड़ी निंदा की। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान सरकार से वहां रह रहे सिख समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की। साथ ही पवित्र गुरुद्वारे में अभद्रता और हमला करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए भी कहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने शनिवार को दो ट्वीट करते हुए पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले की निंदा की।

No comments:

Post a Comment