Friday, January 3, 2020

सिडनी टेस्ट: लाबुशेन का शतक, AUS का शानदार आगाज January 02, 2020 at 09:40PM

सिडनी के 14वें टेस्ट में ठोके चौथे शतक से ऑस्ट्रेलिया ने न्यू जीलैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन दमदार शुरूआत की। तीसरे नंबर पर उतरे लाबुशेन ने इस पारी में 61.69 के स्ट्राइक रेट नाबाद 130 रन बना लिए हैं। इस सीरीज में यह उनका दूसरा शतक है। स्टीव स्मिथ ने उनका बखूबी साथ देते हुए 28वां अर्धशतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 283 रन बना लिए थे। लाबुशेन 130 और मैथ्यू वेड 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। लाबुशेन ने इस सत्र में सात टेस्ट में यह चौथा शतक बनाया है। उन्होंने स्मिथ के साथ 156 रन की साझेदारी की। स्मिथ 182 गेंद में 63 रन बनाकर कोलिन डि ग्रैंडहोम की गेंद पर स्लिप में कैच देकर लौटे। डेविड वॉर्नर 45 रन बनाकर लंच के बाद तीसरी गेंद पर आउट हुए। डि ग्रांडहोमे ने नील वेगनेर की गेंद पर गली में उनका कैच लपका। वेगनेर ने चौथी बार वार्नर को पविलियन भेजा है। पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर में नाबाद 335 और 154 रन बनाने वाले वॉर्नर ने न्यू जीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में अर्धशतक भी नहीं जमाया है। सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स 18 के निजी योग पर डि ग्रैंडहोम की गेंद पर पहली स्लिप में रोस टेलर को कैच देकर लौटे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट 247 रन से हारने वाली न्यू जीलैंड टीम में पांच बदलाव किए गए। कप्तान केन विलियमसन बीमार होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। बल्लेबाज हेनरी निकोल्स और स्पिनर मिशेल सेंटनेर भी बीमार हैं, जबकि टिम साउदी की जगह लेग स्पिनर टाड एसल को उतारा गया है। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हाथ में लगी चोट के कारण बाहर हैं। विलियमसन की गैर मौजूदगी में टॉम लैथम कीवी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। विल समरविले, मैट हेनरी और जीत रावल को भी टीम में जगह मिली है।

No comments:

Post a Comment