Friday, January 3, 2020

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध बहाल करा सकते हैं सौरव, वो पीसीबी की मदद करें: राशिद लतीफ January 03, 2020 at 06:47PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ के मुताबिक, सौरव गांगुली चाहें तो भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंध फिर बहाल किए जा सकते हैं। लतीफ ने करीब 20 साल पुरानी बात भी याद दिलाई। कहा- 2004 में भी दोनों मुल्कों के संबंधों में काफी तनाव था लेकिन सौरव ने खिलाड़ियों और बोर्ड को पाकिस्तान दौरे के लिए तैयार किया था। लतीफ ने कहा- गांगुली चाहें तो एक बार फिर यह काम कर सकते हैं। यह पहली बार नहीं है जब लतीफ ने दादा से मदद की गुहार लगाई हो। सौरव जब बीसीसीआई प्रेसिडेंट बने थे तब भी लतीफ ने उनसे यही अपील की थी।

पीसीबी की मदद करें सौरव
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में लतीफ ने सौरव से उम्मीद जताई कि वो क्रिकेट की बेहतरी के लिए कुछ कदम जल्द उठाएंगे। खास बात ये है कि लतीफ ने कुछ दिन पहले सौरव की उस पहल का विरोध किया था जिसमें दादा ने चार देशों का क्रिकेट टूर्नामेंट कराने की बात कही थी। लेकिन, एक हफ्ते की भीतर ही राशिद के सुर बदल गए। उन्होंने कहा, “अगर सौरव चाहें तो भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध बहाल हो सकते हैं। इसके लिए पीसीबी को गांगुली की मदद चाहिए होगी।”

सीईओ को सौरव से बात करनी चाहिए
लतीफ ने आगे कहा, “2004 में भी बीसीसीआई पाकिस्तान दौरे के लिए राजी नहीं थी। ये तो सौरव गांगुली ही थे जिनके प्रयासों से वो ऐतिहासिक दौरा संभव हो सका था। भारत ने वो सीरीज जीती थी। मुझे लगता है कि बतौर बीसीसीआई प्रेसिडेंट गांगुली एक बार फिर पीसीबी और इसके मुखिया एहसान मनी की मदद कर सकते हैं। हमारे सीईओ वसीम खान को सौरव से संपर्क करना चाहिए। इससे पाकिस्तान क्रिकेट को बहुत मदद मिलेगी।” 2004 के जिस दौरे का लतीफ जिक्र कर रहे हैं उसमें टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 3-2 और टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी। 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट लगभग बंद थी। पिछले महीने श्रीलंकाई टीम ने यहां तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राशिद लतीफ के मुताबिक, गांगुली ने 2004 में भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मदद की थी। (फाइल)

No comments:

Post a Comment