Tuesday, December 15, 2020

युवराज सिंह की हो रही क्रिकेट में वापसी, पंजाब के लिए इस T20 टूर्नमेंट खेल सकते हैं December 15, 2020 at 12:57AM

नई दिल्लीभारतीय टीम के दो बार विश्व विजेता (2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप) बनने में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर रिटायरमेंट से वापसी को तैयार हैं। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रोफी के लिए जारी पंजाब की संभावितों की लिस्ट में युवी को भी शामिल किया गया है। घरेलू टूर्नमेंट के लिए पंजाब ने मंगलवार को 30 संभावितों की लिस्ट जारी की है। विश्व कप 2011 के ‘प्लेयर आफ द टूर्नमेंट’ रहे युवराज ने पिछले साल जून में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन पंजाब क्रिकेट संघ के सचिव पुनीत बाली के अनुरोध पर अपने प्रदेश के लिये खेलने को तैयार हो गए। भारत के लिये 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी20 मैच खेल चुके 39 वर्ष के युवराज मोहाली में पीसीए स्टेडियम में इन दिनों अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अभ्यास का वीडियो भी डाला है। बता दें कि युवराज ने जून 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले लिया था। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने दुनियाभर की लीग में खेलने की इजाजत ली थी। वह टोरंटो नैशनल्स के लिए ग्लोबल टी20 में खेले थे। कनाडा में हुई यह लीग बीते साल अगस्त में खेली गई थी। युवराज अबू धाबी में टी10 लीग में मराठा अरेबियंस का हिस्सा थे। पिछले कुछ दिनों से युवराज सिंह अपने पंजाब के साथियों के साथ मोहाली के आईएस बिंद्रा पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं। वह आने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नमेंट के जरिए वापस करना चाहते हैं। युवराज ने 45 मिनट तक नेट्स में प्रैक्टिस की। गेंद उनके बल्ले के बीचो-बीच आ रही थी। इससे पता चल रहा है कि बाएं हाथ के इस करिश्माई बल्लेबाज का जादुई टच अभी कायम है। पंजाब के 30 क्रिकेटरों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ये दोनों ग्रुप 18 दिसंबर से लुधियाना में शुरू हो रहे टी20 टूर्नमेंट के लिए तैयारी कर रहे हैं। 30 खिलाड़ियों वाली संभावित टीम: मनदीप सिंह, युवराज सिंह, अभिषेक शर्मा, सलील अरोरा, गीतांश खेरा, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह, करण कालिया, राहुल शर्मा, कृशन अलांग, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह, इकजोत सिंह, नमन धीर, अभिषेक गुप्ता, हिमांशु सत्यवान, गुरकीरत सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निहाल वढेरा, अनमोल मल्होत्रा, आरुष सब्बरवाल, अभिनव शर्मा, हरप्रीत बरार, मयंक अरकांडे, बलतेज सिंह , सिद्धार्थ कौल, बरिंदर सरन, गुरनूर सिंह, हरजस, अभिजीत गर्ग, कुंवर पाठक।

No comments:

Post a Comment