Tuesday, December 15, 2020

India vs Australia-पीठ दर्द के कारण अभ्यास छोड़कर लौटे स्टीव स्मिथ December 14, 2020 at 11:31PM

एडिलेड मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्याओं से जूझ रही है और अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि उसके प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पीठ में दर्द के कारण ट्रेनिंग सत्र को बीच में छोड़कर ही वापस आए गए हैं। सिडनी मॉनिंर्ग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, स्मिथ ने इस अहम अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया। उन्होंने केवल 10 मिनट तक नेटस पर अभ्यास किया और फिर पीठ में दर्द के कारण ट्रेनिंग सेशन को छोड़कर ड्रेसिंग रूम की लौट गए। ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्मिथ के गले में खराश थी और। उसके बावजूद वो प्रैक्टिस करने के लिए आए, लेकिन अभ्यास के दौरान वह गेंद पकड़ने के लिए नीचे झुके और उनकी पीठ मुड़ गई और इस कारण उन्हें बाहर जाना पड़ा। वह बुधवार सुबह से पहले ट्रेनिंग सेशन में नहीं लौटेंगे। 32 साल के स्मिथ ने नेट्स पर बल्लेबाजी का भी अभ्यास नहीं किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले एक महीने से अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। स्मिथ के अलावा एश्टन एगर, डेविड वार्नर, मोसेस हेनरिकेस, कैमरून ग्रीन, जैक्सन बर्ड, हैर्री कॉन्वॉय और सीन एबॉट के नाम भी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। स्टीव स्मिथ का अभ्यास सत्र में भाग ना लेना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है। चोट के कारण अगर वह पहले टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो कंगारुओं के लिए यह एक और बड़ा झटका होगा।

No comments:

Post a Comment