Tuesday, December 15, 2020

संन्यास से वापसी की तैयारी में युवराज सिंह? जमकर बहा रहे हैं पसीना December 14, 2020 at 10:16PM

प्रत्युष राज, चंडीगढ़ पिछले कुछ दिनों से अपने पंजाब के साथियों के साथ मोहाली के आईएस बिंद्रा पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं। वह आने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नमेंट के जरिए वापस करना चाहते हैं। युवराज ने 45 मिनट तक नेट्स में प्रैक्टिस की। गेंद उनके बल्ले के बीचो-बीच आ रही थी। इससे पता चल रहा है कि बाएं हाथ के इस करिश्माई बल्लेबाज का जादुई टच अभी कायम है। पंजाब के 30 क्रिकेटरों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ये दोनों ग्रुप 18 दिसंबर से लुधियाना में शुरू हो रहे टी20 टूर्नमेंट के लिए तैयारी कर रहे हैं। हालांकि युवराज की वापसी को लेकर अभी अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं। उनकी वापसी इतनी आसान नजर नहीं आती। मैच-फिटनेस युवराज की वापसी का सबसे बड़ा रोड़ा है। लेकिन 39 वर्षीय यह पूर्व ऑलराउंडर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसके साथ ही उन्हें अभी तक बीसीसीआई से भी इस टूर्नमेंट में खेलने की अनुमति नहीं मिली है। पंजाब क्रिकेट असोसिएशन के सचिव पुनीत बाली, जिन्होंने युवराज से रिटायरमेंट पर वापसी का अनुरोध किया था, ने कहा: हमें अभी तक बीसीसीआई के जवाब का इंतजार है। युवराज ने जून 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले लिया था। इसके बाद उन्होंने दुनियाभर की लीग में खेलने की इजाजत ली थी। वह टोरंटो नैशनल्स के लिए ग्लोबल टी20 में खेले थे। कनाडा में हुई यह लीग बीते साल अगस्त में खेली गई थी। युवराज अबू धाबी में टी10 लीग में मराठा अरेबियंस का हिस्सा थे। युवराज की पंजाब के लिए खेलने की इच्छा में कोई खराबी नहीं लेकिन बीसीसीआई के नियम सभी ऐक्टिव खिलाड़ियों को विदेशी लीग मे खेलने के लिए हतोत्साहित करते हैं। मुंबई के लेग स्पिनर प्रवीण तांबे इसका एक उदाहरण है। तांबे ने 2018 में रिटायरमेंट ले ली थी। इसके बाद वह यूएई में टी10 लीग खेलने गए। बाद में दिसंबर 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें टीम में चुन लिया। लेकिन बीसीसीआई ने तांबे को भाग नहीं लेने दिया चूंकि वह रिटायमेंट लेकर विदेशी लीग में खेल चुके थे। यह देखना दलिचस्प होगा कि क्या बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज को बीसीसीआई से ग्रीन सिग्नल मिलता है या नहीं। बरिंदर सरन एक साल पहले बरिंदर सरन ने चंडीगढ़ जाने का फैसला किया था क्योंकि उनके घरेलू राज्य पंजाब ने उन्हें विजय हजारे ट्रोफी की टीम में शामिल नहीं किया था। लेकिन अब बाएं हाथ के इस पेसर ने फिर पंजाब का रुख किया है। सरन पंजाब के 30 सदस्यीय कैंप का हिस्सा हैं। उन्होंने हालांकि अपनी वापसी पर कुछ भी कहने से इनकार किया। हालांकि यूनियन टैरेटरी क्रिकेट असोसिएशन (UTCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि सरन ने चंडीगढ़ से अनापत्ति प्रमाण-पत्र ले लिया है। 28 वर्षीय इस गेंदबाज ने भारत के लिए छह वनडे और दो टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं।

No comments:

Post a Comment