Tuesday, December 15, 2020

AUS vs IND: अब अजिंक्य रहाणे के पास है विराट की 'छाया' से निकलने का मौका December 15, 2020 at 07:26PM

अरानी बसुजब ऑस्ट्रेलिया में खेलने गए तो यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हर किसी के लिए बड़ा टॉपिक रहा। उनके हर कदम के बारे में देखा जाता है, उसके बारे में लिखा जाता है और स्पॉन्सर्स के लिए बेचा तक जाता है जिससे भारत के खिलाफ सीरीज में उत्साह बढ़ाया जा सके। वह पे-पर-व्यू बॉक्सिंग इवेंट में शोस्टॉपर की तरह हैं। इस बार, हालांकि, कोहली के पास सीरीज में एक छाप छोड़ने के लिए सिर्फ एक सप्ताह बचा है। वनडे और टी20 सीरीज के बाद विराट टेस्ट सीरीज में केवल शुरुआती टेस्ट मैच खेलेंगे, फिर पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट आएंगे। पढ़ें, अजिंक्य रहाणे, कोहली के सुपरहीरो जैसे व्यक्तित्व के लिए एक सहायक अभिनेता की छवि से हमेशा के लिए जूझ रहे हैं। उन्हें टीम में एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में उभरने का मौका मिलता है। एक मुश्किल सीरीज के अंतिम तीन टेस्ट मैचों में वह भारत की अगुआई करेंगे जो ऐसा है जैसे एक जैकपॉट घोड़े की सवारी करना। रहाणे ने डे-नाइट टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं इस पल में रहने पर विश्वास करता हूं।' सीरीज में जो कुछ भी होता है, वह इसे रहाणे की टीम के तौर पर जाना जाएगा। फिर भी, वह इस बारे में बात नहीं करना चाहते कि वह अगले सप्ताह टीम का नेतृत्व करने की योजना कैसे बना रहे हैं। वह कोहली के जाने का इंतजार करेंगे जिसके बाद ही कोई योजना बनाएंगे। उन्होंने कहा, 'अभी विराट इस टेस्ट के लिए हमारे कप्तान हैं। हम केवल इस टेस्ट के बारे में सोच रहे हैं और यहां विराट की मदद कर रहे हैं। एक बार वह चले जाएंगे, हम अपनी योजनाओं पर चर्चा करेंगे।' ऑस्ट्रेलियाई टीम के कैंप में प्रचार और चर्चा से यही पता चलता है कि फिलहाल यह कोहली का टेस्ट मैच है। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने मीडिया को यह समझाने में काफी समय बिताया कि कैसे उनकी टीम के खिलाड़ी कोहली को बाकी सीरीज के लिए सेट करने से रोकने के तरीके बता रहे हैं। रहाणे इससे पहले दो टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं। कप्तानी का उनका पहला अनुभव 2017 में धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक निर्णायक टेस्ट में आया था लेकिन कोहली ने अपनी टीम से एक ब्रांड बनाने की कोशिश की है। एक ऐसा ब्रांड जिसने हमेशा ही कभी पीछे ना हटने के बारे में सोचा है। आक्रामकता काफी रहती है। पढ़ें, उन्होंने टीम की आक्रामकता को अलग ही तरह बताया है। उन्होंने कहा, 'Intensity वहां जाने और अपने शॉट्स खेलने के बारे में नहीं है। जब आप गेंद का बचाव कर रहे हैं या छोड़ रहे हैं, तब भी यह आपकी मानसिकता के बारे में है।' टेस्ट क्रिकेट में उनकी फॉर्म पिछले दो साल में ज्यादा बेहतर नहीं रही है। रहाणे का दावा है कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपनी फिटनेस और मानसिक मजबूती पर काम किया।

No comments:

Post a Comment