Tuesday, April 21, 2020

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मैच एडिलेड में में कराएं: हेजलवुड April 21, 2020 at 08:22PM

मेलबर्नक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आयोजन के तमाम विकल्पों पर विचार कर रहा है। ऐसे में तेज गेंदबाज ने सुझाव दिया है कि बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी के सारे मैच एक ही मैदान एडिलेड ओवल पर करा लिए जाएं। कोरोना वायरस महामारी के कारण कई देशों में लॉकडाउन जारी है। आर्थिक रूप से कमजोर पड़ा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नुकसान की भरपाई के लिए हर हालत में भारत के खिलाफ सीरीज कराना चाहता है। हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा, ‘गेंदबाज और बल्लेबाज इससे खुश होंगे। यह पिछले चार या पांच साल में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट मैदान है। इससे गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मदद मिलती है।’ पढ़ें, भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। टी20 सीरीज अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेली जाएगी। लॉकडाउन के दौरान हेजलवुड गोल्फ, गेमिंग और बागवानी में व्यस्त हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर इस गेंदबाज का लक्ष्य इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करके वापसी का था। उन्होंने कहा, ‘अब तो टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोई मैच नहीं है, लिहाजा मेरे लिए वापसी कठिन लग रही है।’

No comments:

Post a Comment