Tuesday, April 21, 2020

कोरोना: यूएफा ने लीग सत्र पूरा करने की सिफारिश की April 21, 2020 at 06:55PM

लुसानेयूरोपीय फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था ने कोरोना वायरस महामारी के कारण ठप पड़े घरेलू यूरोपीय फुटबॉल लीग सत्र को पूरा करने की सिफारिश की है। यूरोपीय फुटबाल की संचालन संस्था ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, ‘घरेलू शीर्ष डिवीजन लीग और कप प्रतियोगिताओं को पूरा करने की सिफारिश की गई है।’ उसने बयान में कहा, ‘यूरोपीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी से संबंधित दिशानिर्देश तैयार होने के बाद कुछ विशेष मामलों पर गौर किया जाएगा।’ कोरोना वायरस के कारण फुटबॉल ही नहीं बल्कि सभी खेल और उनसे जुड़ी प्रतियोगिताओं पर असर पड़ा है। तोक्यो ओलिंपिक तक को स्थगित किया गया है। पढ़ें, यूएफा ने कहा कि गुरुवार को कार्यकारी समिति की बैठक के बाद आगे के किसी भी फैसले की घोषणा की जाएगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे यूरोप में मार्च से लीग सत्र रुका हुआ है।

No comments:

Post a Comment