Tuesday, April 21, 2020

ऑनलाइन नेशन्स कप: भारत की अगुआई करेंगे आनंद April 21, 2020 at 05:44PM

चेन्नैदिग्गज शतरंज खिलाड़ी और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पांच से दस मई के बीच होने वाली टीम प्रतियोगिता ऑनलाइन नेशन्स कप में भारत की अगुआई करेंगे। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) और चेस.कॉम ने घोषणा की कि ऑनलाइन नेशन्स कप में छह टीमें भाग लेंगी। फिडे ने अपनी वेबसाइट से कहा कि इस टूर्नमेंट में रूस, अमेरिका, यूरोप, चीन और भारत के अलावा शेष विश्व की टीम भी भाग लेंगी। इसकी इनामी राशि 180,000 डॉलर है। संन्यास ले चुके दिग्गज गैरी कास्पारोव और व्लादिमीर क्रैमनिक क्रमश: यूरोप और भारतीय टीमों के कप्तान होंगे। कभी इन दोनों के प्रतिद्वंद्वी रहे आनंद भारत की तरफ से पहले बोर्ड पर खेलेंगे। पढ़ें, इसमें दुनिया के सभी शीर्ष खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। पहले चरण में छह टीमें डबल राउंड रोबिन में एक दूसरे से भिड़ेंगी। शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें दस मई को सुपर फाइनल में खेलेंगीं।

No comments:

Post a Comment