Wednesday, April 8, 2020

आईपीएल स्थगित होने से उबरने का समय मिला: चाहर April 07, 2020 at 10:06PM

चेन्नै भारत के मध्यम गति के गेंदबाज के लिए कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित होना फायेदमंद साबित हो रहा है क्योंकि इस देरी से उन्हें पीठ में लगी चोट से उबरकर पूर्ण फिटनेस हासिल करने का समय मिल जायेगा। आईपीएल में के लिए खेलने वाले चाहर हालात सामान्य होने पर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। सत्ताईस साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं दोबारा गेंदबाजी करने के लिए बेताब हूं। अभी मैं फिट रहना चाहता हूं।’ चाहर को पीठ में यह चोट पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान लगी थी जिसके कारण वह मार्च के अंत तक क्रिकेट से बाहर हो गए थे। उन्होंने स्वीकार किया कि अगर आईपीएल 29 मार्च को शुरू हो गया होता तो वह चेन्नै सुपर किंग्स के लिए शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाते। उन्होंने चेन्नै सुपर किंग्स की अधिकारिक वेबसाइट पर कहा, ‘जब चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती तो आप कुछ नहीं कर सकते। इसलिए मैं उन चीजों पर ध्यान लगाता हूं जो मैं उस दौरान कर सकता हूं। मैं नई चीजें सीखने की कोशिश कर रहा हूं, अपनी फिटनेस पर ध्यान लगाए हूं क्योंकि आप जानते हो कि मैं चोटिल था और वापसी कर रहा था। इसलिये मुझे उबरने के लिए और समय मिल जायेगा।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आईपीएल सत्र समय पर शुरू हो गया होता तो मैं शुरू के कुछ मैच नहीं खेल पाता। ’’ चाहर के पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ सात रन देकर छह विकेट (जिसमें हैटट्रिक भी शामिल है) को आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन घोषित किया गया था। आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया है लेकिन अभी इसके आयोजन की संभावना नहीं दिख रही है।

No comments:

Post a Comment