Thursday, December 26, 2019

राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग को बंगाल ड्रेसिंग रूम से निकाला गया December 25, 2019 at 11:03PM

कोलकाता राष्ट्रीय चयनकर्ता को बंगाल रणजी टीम के ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने को कहा गया। बीसीसीआई की ऐंटी करप्शन यूनिट ने गुरुवार को ईडन गार्डंस मैदान पर गांधी को अनाधिकृत रूप से टीम के ड्रेसिंग रूम में आने पर बाहर जाने को कहा। कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर बंगाल पर आंध्र प्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा है। इस रणजी ट्रोफी मुकाबले में बीसीसीआई की ओर से ऐंटी-करप्शन यूनिट के अधिकारी का नाम सुमन करमाकर है। दरअसल, बंगाल टीम के कप्तान समेत कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने प्रोटोकॉल तोड़े जाने पर ऐतराज जताया। इसके मुताबिक मैच के लिए चुने गए खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ के अलावा कोई अन्य ड्रेसिंग रूम में प्रवेश नहीं कर सकता। तिवारी ने इस बारे में पत्रकारों को बताया, 'हमने ऐंटी-करप्शन प्रोटोकॉल का पालन किया है। एक राष्ट्रीय चयनकर्ता ड्रेसिंग रूम में प्रवेश नहीं कर सकता। सिर्फ खिलाड़ी और अधिकारी ही ड्रेसिंग रूम में प्रवेश कर सकते हैं।' गांधी बंगाल की रणजी टीम के कप्तान रहे हैं। वह मैच में ईस्ट जोन की ओर से राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में मैदान पर मौजूद थे। हालांकि गांधी का कहना है कि उन्होंने कोई प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा है। उन्होंने कहा, 'मैच के दौरान बाउंड्री के बाहर बैठे रहने से मेरी कमर में दर्द हो रहा था। एक चयनकर्ता होने के नाते मैं मैच के दौरान उपस्थित रह सकता हूं।' उन्होंने कहा, 'मेरी हालत के बारे में जानकर बंगाल टीम के कोच अरुण लाल ने मुझे टीम फिजियो से मिलने की सलाह दी। ड्रेसिंग रूम में ऐंट्री से पहले मैंने ऐंटी-करप्शन अधिकारी की अनुमति ली और फिजियो से क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) के मेडिकल रूम में मेरी जांच करने को कहा।'

No comments:

Post a Comment