Thursday, December 26, 2019

घरेलू मैदान पर रियल कश्मीर का खेल, चैंपियन चेन्नै को हराया December 25, 2019 at 11:02PM

सिद्धार्थ शर्मा, श्रीनगर घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए रीयल कश्मीर ने गुरूवार को यहां गत चैम्पियन चेन्नै सिटी को 2-1 से हराकर फुटबॉल के इस सत्र में पहली जीत हासिल की। दानिश फारूक ने 22वें मिनट और आइवरी कोस्ट के बाजी आर्मएंड ने 27वें मिनट में विजेता टीम के लिए गोल दागे। वहीं चेन्नई की टीम के लिये एकमात्र गोल सैयद सुहेल पाशा ने 48वें मिनट में दागा। रीयल कश्मीर ने इससे पहले ईस्ट बंगाल और टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (टीआरएयू) से ड्रॉ खेला था। गुरुवार को आई-लीग में रीयल कश्मीर का पहला घरेलू मुकाबला था। सामने थी पिछली बार की चैंपियन टीम चेन्नै सिटी एफसी। अगस्त में हटने के बाद कश्मीर में यह पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। स्थानीय प्रशासन इस बात को लेकर पूरी तरह तैयार थी कि मैच के दौरान कोई राजनीतिक प्रदर्शन न हो। मैदान में टिकटों की 2000 तक सीमित कर दी गई थी और साथ ही उनके पहचान-पत्रों की भी जांच की जा रही थी। इसके बावजूद चिल्लई कलां में भंयकर ठंड के बावजूद मैदान में 6000 दर्शक मौजूद थे। इसके अलावा बाहर भी भारी संख्या में लोग मौजूद थे। कुछ उत्साही बच्चों ने मैदान के करीब से गुजर रहे फ्लाइओवर पर बैठकर मैच का मजा दिया। मैदान में घुसने की भीड़ में 62 वर्षीय एक बुजुर्ग का टिकट खो गया लेकिन पुलिसवाले ने उन्हें अंदर जाने दिया। उस बुजुर्ग ने कहा, 'लेकिन कई लोग अब भी बाहर रह गए हैं। हम सिर्फ फुटबॉल देखना चाहते हैं। हम तब से फुटबॉल देखते आ रहे हैं जब यह मशाल की रोशनी में खेला जाता था।' हाफ टाइम में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राम माधव वीआईपी बॉक्स में पहुंचे। इस साल 5 अगस्त के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी का कोई नेता घाटी पहुंचा था। स्टेडियम में श्रीनगर की टीम के प्रशंसक उस समय खुशी से रो पड़े जब रीयल कश्मीर ने चेन्नै को 2-1 से हराया।

No comments:

Post a Comment