Thursday, December 26, 2019

ईपीएल में बड़ी टीमों के 6 दिन में 2 से 3 मैच, मैनचेस्टर सिटी और वॉल्व्स के 3-3 मुकाबले December 26, 2019 at 05:23PM

खेल डेस्क. इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की वजह से इंग्लिश फुटबॉलर्स पर इस हफ्ते काफी वर्कलोड है। अधिकतर बड़ी टीमों को 1 जनवरी तक यानी अगले 6 दिन में 3-4 मैच खेलने हैं। खिलाड़ियों को मैच खेलने के लिए 700 से 950 किमी यात्रा भी करनी पड़ेगी। अगले 6 दिन में मैनचेस्टर सिटी और वॉल्व्स को 3-3 मैच खेलने हैं। ईपीएल में टॉप पर चल रहे लिवरपूल को 4 दिन के भीतर 2 मैच खेलने हैं। एक जनवरी तक लीस्टर के खिलाड़ी करीब 6 दिन में लगभग 981 किमी तक यात्रा करेंगे।

ईपीएल के टाइट शेड्यूल से भड़के लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लोप
लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लोप ने ईपीएल के इतने टाइट शेड्यूल की आलोचना की है। लिवरपूल को गुरुवार रात लीस्टर सिटी और रविवार को वोल्व्स के खिलाफ मैच खेलना है जबकि मैनचेस्टर सिटी को शुक्रवार को वोल्व्स और रविवार को शेफील्ड यूनाइटेड के खिलाफ मैच खेलने हैं। क्लोप ने कहा, 'यह गलत है। 26, 28 को मैच अपराध है। ऐसा नहीं होना चाहिए। 48 घंटों में मैनचेस्टर सिटी का दो मैच होना हैं। टीमों को मैच में 48 घंटे से अधिक समय मिलना चाहिए।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लिश प्रीमियर लीग के एक मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकास्टल यूनाइटेड को 4-1 से हराया।

No comments:

Post a Comment