Thursday, December 26, 2019

370 हटने के बाद कश्मीर में पहला मुकाबला, 3 हजार फैंस पहुंचे; रियल कश्मीर ने चेन्नई सिटी को हराया December 26, 2019 at 05:02PM

खेल डेस्क. रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब ने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए आई-लीग के मौजूदा सीजन में पहली जीत दर्ज की। जम्मू-कश्मीर से अगस्त में आर्टिकल 370 हटने के बाद यह यहां पहला बड़ा मैच था। रियल कश्मीर ने डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सिटी को 2-1 से हराया। रियल कश्मीर की ओर से दानिश फारुक ने 22वें और आइवरी कोस्ट के बाजी अरमेंड ने 27वें मिनट में गोल किए जबकि चेन्नई सिटी के लिए एकमात्र गोल सैयद सुहेल पाशा ने 48वें मिनट में किया।

रियल कश्मीर टीम का यह इस सीजन का तीसरा मैच था। इससे पहले, उसने ईस्ट बंगाल और टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (टीआरएयू) से मैच ड्रॉ खेले थे। चेन्नई सिटी की 5 मैच में दूसरी हार है। उसने सिर्फ एक मैच जीता है जबकि दो ड्रॉ खेले। रियल कश्मीर 11 टीमों की लीग टेबल में सातवें और चेन्नई सिटी आठवें नंबर पर है।

कुछ फैंस 85 किमी दूर कुपवाड़ा से मैच देखने पहुंचे
श्रीनगर के टीआरसी मैदान पर खेले गए मैच को देखने के लिए 3 हजार से ज्यादा फैंस मौजूद थे। माइनस 2 डिग्री तापमान में महिलाएं और बच्चे भी घरेलू टीम का हौसला बढ़ा रहे थे। यह रियल कश्मीर टीम का इस सीजन में घरेलू मैदान पर पहला मैच था। कुछ फैंस कुपवाड़ा से भी मैच देखने पहुंचे थे। रियल कश्मीर के कोच डेविड रॉबर्टसन स्कॉटलैंड से हैं। वे कहते हैं, 'मैं 2016 से टीम से जुड़ा हूं। इस टीम को कोच करने में अच्छा लग रहा है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्रीनगर के टीआरसी मैदान पर खेले गए मैच को देखने के लिए 3 हजार से ज्यादा फैंस मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment