Wednesday, December 25, 2019

टेस्ट डेब्यू के बाद धवन की दिल्ली के लिए पहली सेंचुरी December 25, 2019 at 03:59AM

नई दिल्लीभारतीय ओपनर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली टीम के लिए बुधवार को रणजी ट्रोफी मुकाबले में शतक जड़ा। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के पहले दिन 137 रनों की नाबाद पारी खेली। धवन का टेस्ट डेब्यू के बाद यह दिल्ली के लिए पहला शतक है। चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर रहे धवन ने इस मैच से पहले कहा था कि वह अपने प्रदर्शन पर फोकस करेंगे और सिलेक्टरों को अपना काम करने दिया जाए। धवन ने भारत के लिए डेब्यू के बाद दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। धवन आखिरी बार टेस्ट मैच सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। पढ़ें, दिल्ली ने इस मैच के पहले दिन 6 विकेट पर 269 रन बनाए। धवन 198 गेंदों पर 19 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 137 रन बनाकर नाबाद हैं। हैदराबाद के बोलर मेहदी हसन 3 विकेट ले चुके हैं जबकि पेसर मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। 34 साल के धवन ने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी टी20 टूर्नमेंट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया था। धवन ने तब 5 पारियों में कुल 87 रन बनाए थे जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 35 रन था। धवन ने साल 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रनों की दमदार शतकीय पारी खेली थी। भारत ने यह मैच मोहाली में 6 विकेट से जीता और धवन मैन ऑफ द मैच चुने गए।

No comments:

Post a Comment