Wednesday, December 25, 2019

दानिश कनेरिया हिंदू था, उसके साथ नाइंसाफी हुई; प्लेयर पूछते थे- वो हमारा खाना क्यों लेता है: शोएब अख्तर December 25, 2019 at 02:16AM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर देश के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया पर हैरान करने वाला खुलासा किया। एक टीवी शो में शोएब ने कहा, “दानिश हिंदू था। इसलिए उसके साथ नाइंसाफी हुई। कुछ प्लेयर्स को तो इस बात पर ऐतराज था कि वो हमारे साथ खाना क्यों खाता है?” ‘गेम ऑन है’ नामक इस चैट शो में शोएब के साथ पूर्व कप्तान राशिद लतीफ और पूर्व मिडल ऑर्डर बल्लेबाज आसिम कमाल भी थे। क्रिकेट एक्सपर्ट डॉक्टर नुमान रियाज शो को होस्ट कर रहे थे। यहां इस शो में हुई बातचीत के कुछ चुनिंदा अंश।

हम सचिन और लारा से डरते थे: लतीफ
चर्चा के दौरान लतीफ ने कहा, “हमारे देश में गेंदबाज अन्याय का शिकार हुए। प्लेयर नंबरों से याद किए जाते हैं। स्टीव वॉ और शेन वॉर्न की मिसाल ले लीजिए। बल्लेबाज डरते तो हमारे बॉलर्स से थे लेकिन दूसरे देशों के गेंदबाजों को देखिए। वो 600 या 700 विकेट लेकर बैठे हैं। सईद अनवर गॉड गिफ्टेड प्लेयर था। वो इंजमाम और यूनिस खान से बेहतर था, लेकिन क्या हुआ। वो 5 या 6 हजार रन बना सका। विरोधी टीमें उससे ठीक वैसे ही डरती थीं जैसे हम लारा या सचिन से डरते थे।”

ड्रेसिंग रूम में खराब कर देते हैं प्लेयर
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट में पसंद-नापसंद का जिक्र किया। कहा, “स्टीव वॉ ने एंड्रू साइमंडस को खिलाना जारी रखा। वो 10 साल खेला। एबी. डिविलियर्स ने क्विंटन डिकॉक को रिहैबिलेटेशन सेंटर भेजा, उसे तैयार किया और आज देखिए वो क्या कर रहा है? हमारे यहां तो ड्रेसिंग रूम में ही प्लेयर्स को खराब कर दिया जाता है।” लतीफ ने कहा, “यूसुफ योहाना को बहुत तंग किया गया। वो भी गॉड गिफ्टेड प्लेयर था।” बता दें कि योहाना मूल रूप से ईसाई थे। बाद में अचानक उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था।

दानिश कनेरिया पर शोएब का खुलासा
शोएब ने कहा, “यूसुफ के 12 हजार रन होने थे। लेकिन, हमने उसे कभी सेफगार्ड नहीं किया। मेरी दो तीन प्लेयर्स से लड़ाई हुई। मैंने कहा कि अगर कोई हिंदू है तो भी वो खेलेगा। और उसी हिंदू ने हमें टेस्ट सीरीज जिताई।” डॉक्टर रियाज ने फौरन कहा- दानिश कनेरिया ने जिताई। शोएब ने आगे कहा, “बात खुल जाएगी। लेकिन, बता दूं कि कुछ प्लेयर्स ने मुझसे कहा कि ये (दानिश) यहां से खाना क्यों ले रहा है। मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हें यहां से उठाकर बाहर फेंक दूंगा। कप्तान होगे, तुम अपने घर के। वो तुम्हें 6-6 विकेट लेकर दे रहा है। इंग्लैंड में दानिश और शमी ने ही हमें सीरीज जिताई थी।”

नसीम की उम्र पर शोएब का तंज
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह की उम्र कथित तौर पर 16 साल है। इस पर पाकिस्तानी मीडिया ही कई खुलासे कर चुका है। इसी शो में शोएब ने कहा, “नसीम की कमजोरियां पता नहीं कौन दूर करेगा। कौन उसे बारीकियां सिखाएगा। सफेद क्रीम लगाने से कोई 16 साल का नहीं बन जाता। क्यों मजाक उड़वाने पर उतारू हैं हमारे लोग। अभी वो ऑस्ट्रेलिया होकर आया है। वहां के लोग कह रहे हैं कि यार इसे 20 का कर लो, 19 का या साढ़े उन्नीस का कर लो।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दानिश ने 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट लिए। वो पाकिस्तान के लिए 18 वनडे भी खेले। (फाइल)

No comments:

Post a Comment