Wednesday, December 25, 2019

सूर्यग्रहण: मुंबई-रेलवे, यूपी-सौराष्ट्र के मैच पर असर December 25, 2019 at 04:40AM

मुंबईगुरुवार को होने वाले का असर क्रिकेट मैच पर भी पड़ेगा और मुंबई और रेलवे के बीच ग्रुप मैच के दूसरे दिन का खेल इसी की वजह से दो घंटे देरी से शुरू होगा। मेजबान राज्य संघ के एक सूत्र ने इसकी पुष्टि की। रणजी ट्रोफी के सभी मैच सुबह साढे नौ बजे शुरू होते हैं और सूर्यग्रहण के कारण अब इस मुकाबले में दूसरे दिन का खेल साढ़े 11 बजे से शुरू होगा। रेलवे ने 41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई को 114 रन पर आउट करने के बाद दो रन की बढ़त ले ली है। मुंबई की मेजबानी में खेले जा रहे इस मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक रेलवे ने पहली पारी में पांच विकेट पर 116 रन बना लिए। पढ़ें, इसी तरह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने भी कहा कि राजकोट में गुरुवार को दूसरे दिन का खेल 11:30 बजे से शुरू होगा। यह मुकाबला यूपी और सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है। इसके पीछे भी सूर्यग्रहण ही वजह बताई गई है। ग्रहण की शुरुआत सुबह 7:59 पर होगी और यह दोपहर बाद 1:35 पर समाप्त होगा। 10:47 पर यह अपने चरम पर होगा और उम्मीद है कि यह करीब साढ़े तीन मिनट तक ऐसा रहेगा। रणजी मैच सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होते हैं। पढ़ें, मैच के दौरान खिलाड़ियों पर ग्रहण के संभावित असर के बारे में नारायण नेत्रालय के चैयरमैन और नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर भुजंग शेट्टी ने कहा, 'अगर लोग नंगी आंखों के साथ सूर्य ग्रहण को देखते हैं तो रेटीना को नुकसान पहुंच सकता है। जब ग्रहण अपने चरम पर हो तो खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।' इसी तरह के खतरे से बचने के लिए इन मैचों के समय में बदलाव किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment