Wednesday, December 25, 2019

मोस्ट वैल्यूएबल इलेवन में एमबाप्पे शीर्ष और नेमार दूसरे नंबर पर, मेसी-रोनाल्डो बाहर December 25, 2019 at 06:20PM

खेल डेस्क. फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के किलियन एमबाप्पे इस साल के सबसे वैल्यूएबल खिलाड़ी हैं। उनकी ही टीम के नेमार दूसरे नंबर पर हैं। जर्मनी की फुटबॉल वेबसाइट ट्रांसफरमार्केट की इस साल की प्लेइंग इलेवन से बार्सिलोना के लियोनेल मेसी और युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो बाहर हैं। फ्रांस के एमबाप्पे ने 33 मैच में 25 गोल किए और 7 असिस्ट किए। वहीं, नेमार ने 17 मैच में 10 गोल और 6 असिस्ट किए।


2019 की मोस्ट वैल्यूएबल प्लेइंग इलेवन

खिलाड़ी क्लब वैल्यू(*करोड़ रुपए में) पोजीशन
किलियन एमबाप्पे पीएसजी 1580 फॉरवर्ड
नेमार पीएसजी 1264 फॉरवर्ड
केविन डि ब्रुएन मैन. सिटी 1185 मिडफील्डर
रहीम स्टर्लिंग मैन. सिटी 1264 मिडफील्डर
साडियो माने लिवरपूल 1185 मिडफील्डर
एनगोलो कांटे चेल्सी 790 मिडफील्डर
रॉबर्टसन लिवरपूल 632 डिफेंडर
राफेल वराने रियल मैड्रिड 632 डिफेंडर
एलेक्जेंडर अर्नाल्ड लिवरपूल 869 डिफेंडर
वान डिक लिवरपूल 790 डिफेंडर
जान ऑबलेक एटलेटिको 790 गोलकीपर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किलियन एमबापे और नेमार (दाएं) फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन की ओर से खेलते हैं।

No comments:

Post a Comment