Friday, January 21, 2022

बाल-बाल बचना इसे कहते हैं.... एक ही छोर पर पहुंचे राहुल-पंत, रन चुराने के दौरान गफलत January 21, 2022 at 12:24AM

पार्ल: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान मैदान पर उस वक्त जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला, जब दोनों भारतीय बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए। वो तो भला हो साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की घटिया फील्डिंग का वरना भारत अपना एक और विकेट गंवा देता। मामला, 15वें ओवर का है। भारत का स्कोर 65/2 था। धवन (29) और अगले ही ओवर में कोहली (0) के आउट होने से भारत मुश्किल में नजर आ रहा था। कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल का साथ देने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आए। दो ओवर फेंक चुके बॉलर केशव महाराज गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की समाप्ति महाराज ने लेंथ बॉल से की। पंत ने मिडविकेट फील्डर के बाईं तरफ मिडिल स्टंप से इसे फ्लिक किया। राहुल रन लेने के लिए दौड़ पड़े। पंत ने वापस भेजने का प्रयास किया। फील्डर ने तेजी से गेंद को लपका और नॉन स्ट्राइकर छोर पर थ्रो किया, लेकिन महाराज उसे पकड़ नहीं पाए। राहुल को बहुत बड़ा जीवनदान मिला। दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर आ गए थे। फील्डर अगर पकड़कर गिल्लियां बिखेर देते तो राहुल दूर-दूर तक कहीं भी नहीं थे। बैक अप कर रहे फील्डर भी गेंद को सही से लपक नहीं पाए। इससे राहुल को सुरक्षित वापस आने का मौका मिला। वह तो पवेलियन जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन किस्मत राहुल और भारत के साथ। 1 रन पर राहुल को मिला था जीवनदान4.1 ओवर में एनगिडी की बॉल पर मलान ने राहुल का कैच छोड़ दिया था। उस वक्त राहुल सिर्फ 1 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऑफ स्टंप पर आई बैक ऑफ लेंथ बॉल को राहुल ने पीछे जाकर कट किया, लेकिन बाउंस को संभाल नहीं पाए। बल्ले का मोटा किनारा लेते हुए गेंद मलान की ओर गई। उनका एक हाथ भी लगा, लेकिन बॉल छिटक गई।

No comments:

Post a Comment