Wednesday, January 19, 2022

Video: इस करिश्माई बॉलर ने BBL में रचा इतिहास, झटकी डबल हैट्रिक January 19, 2022 at 02:44AM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर कैमरन बॉयस ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में पहली बार डबल हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में सिडनी थंडर के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलने वाले बॉयस बिग बैश लीग में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने। दूसी ओर वह टी20 क्रिकेट में चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज बने। हालांकि, उनके करिश्माई बॉलिंग के बावजूद टीम को हार मिली। बॉयस का आश्चर्यजनक प्रदर्शन थंडर की पारी के सातवें ओवर की अंतिम डिलीवरी से शुरू हुआ, जब उन्होंने थंडर के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को आउट किया, इसके बाद नौवें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए लौटते हुए बॉयस ने पहली डिलीवरी पर जेसन को पवेलियन भेज दिया। बॉयस की अगली ही गेंद पर एलेक्स रॉस एलबीडब्ल्यू हो गए। हैट्रिक पूरी करने के लिए उन्होंने डैनियल सैम्स को आउट कर दिया। बीबीएल ने ट्वीट किया, ‘बॉयस के चार विकेट लेने के बाद थंडर 8.3 ओवर में 80/0 से 85/4 पर पहुंच गया। हम भी यह विश्ववास नहीं कर पा रहे थे कि ऐसा होगा।’ ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टी20 में आठ विकेट लेने वाले बॉयस ने फिर अपना पांच विकेट पूरा किया, उन्होंने 4 ओवरों में 5 विकेट लेकर 21 रन दिए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी दिया गया। सिडनी थंडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए8 विकेट पर 170 रन बनाए थे। जवाब में मेलबर्न कप्तान आरोन फिंच के तूफानी 82 रनों के बावजूद जीत से एक रन दूर रह गई। उसने 7 विकेट पर 169 रन बनाए।

No comments:

Post a Comment