Sunday, January 30, 2022

मैंने हमेशा खामोशी से मेहनत की है और आगे भी करता रहूंगा: हार्दिक पंड्या January 30, 2022 at 02:56AM

नई दिल्ली: (Hardik Pandya) ने भारत के लिए कई उपयोगी पारियां खेलीं। बल्ले और गेंद दोनों से वह भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छे ( Allrounder) साबित हुए। मिडल-ऑर्डर में उन्होंने टीम के लिए अहम किरदार निभाया। अहम मौकों पर विकेट लिए और इसके साथ ही उनकी कमाल की फील्डिंग। ये सब उन्हें कमाल का क्रिकेटर (Hardik Pandya) बनाती हैं। पंड्या का करियर तेजी से आगे बढ़ा। हालांकि अक्टूबर 2019 में लगी चोट ने उनके करियर पर ब्रेक लगा दी है। कमर में चोट के चलते यह ऑलराउंडर अब नियमित गेंदबाजी (Hardik Pandya Bowling) नहीं कर पा रहा है। हालांकि कुछ मौकों पर उन्होंने गेंदबाजी की है लेकिन वह पुराने रंग में लौटते हुए नजर नहीं आए। अपनी फिटनेस (Hardik Panday Fitness Issue) की वजह से वह टीम से भी अंदर-बाहर होते रहे हैं। अब उनकी पूरी कोशिश एक बार दोबारा अपनी फिटनेस हासिल करने की है। वह खुद को 2022 के टी20 वर्ल्ड में खेलते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने इकॉनमिक टाइम्स से कहा, 'टीम का हित ध्यान में रखते हुए मैंने हमेशा फिटनेस की तैयारियां की है। कई बार मैंने जल्दी भी की है। लेकिन इस बार मैं खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करने के लिए थोड़ा वक्त देना चाहता हूं। मैं इसके साथ ही अपने परिवार के लिए भी थोड़ा वक्त निकालना चाहता हूं। हमने बायो-बबल में काफी वक्त गुजारा है। हालांकि सभी ने हमें वहां कम्फर्टेबल रखने की पूरी कोशिश की लेकिन बायो बबल में रहना बहुत मुश्किल है।' इस बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व ऑलराउंडर ने यह भी कहा कि वह कुछ टाइम का आराम लेकर खुद पर काम करना चाहते थे। वे उन क्षेत्रों पर काम करना चाहते थे जहां उन्हें सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार खामोशी से मेहनत करना चाहते थे। उन्होंने कहा, 'आप परिवार से दूर काफी वक्त बिताते हैं और अंत में उसका असर आप पर दिखना शुरू हो जाता है। मैं आराम लेना चाहता था जिसका असर मुझ नजर आए। मैं यह समझना चाहता था कि मुझे किन क्षेत्रों पर काम करने की जरूरत है। मैं वहीं ध्यान लगाना चाहता था। मैं रोजाना दो सेशन ट्रेनिंग कर रहा हूं। मैंने हमेशा खामोशी से मेहनत की है और हमेशा ऐसा करता रहूंगा।' हार्दिक पंड्या को इस बार पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था। वह आईपीएल की नई अहमदाबाद ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। उनका कप्तान बनना तय माना जा रहा है।

No comments:

Post a Comment