Tuesday, January 18, 2022

IPL स्टार को मिला था फिक्सिंग का ऑफर, खुलासे से भारतीय क्रिकेट में भूचाल January 17, 2022 at 10:54PM

नई दिल्लीपूर्व प्रथम श्रेणी और आईपीएल क्रिकेटर को तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दौरान मैच फिक्स करने के लिए कथित तौर पर 40 लाख रुपये की पेशकश की गई थी। सतीश चेपॉक सुपर गिल्लिस टीम का हिस्सा थे। तमिलनाडु का यह पूर्व क्रिकेटर आईपीएल में मुंबई इंडियंस , पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुका है। बन्नी आनंद नाम के व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर उन्हें यह पेशकश की थी। बीसीसीआई एसीयू के प्रमुख शब्बीर खंडवावाला ने बताया, ‘उसने हमें और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को इस महीने बताया कि उसे सोशल मीडिया के जरिये रिश्वत देने की पेशकश की गई थी। हमने उसे पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने को कहा। उसने ऐसा ही किया और पुलिस मामले की जांच कर रही है।’ यह पूछने पर कि सतीश ने इतनी देर से शिकायत क्यों की, खंडवावाला ने कहा, ‘पुलिस इस मामले में जांच करेगी। हम उसे हतोत्साहित नहीं करना चाहते। उसने शिकायत करने का फैसला किया है तो हमारा काम उसे रास्ता दिखाना है।’ सतीश ने 41 प्रथम श्रेणी मैच और 57 लिस्ट ए मैच खेले हैं।वह अब भंग हो चुकी इंडियन क्रिकेट लीग का भी हिस्सा थे। शिकायत बेंगलुरु पुलिस को दर्ज कराई गई है। टीएनपीएल पिछले साल 19 जुलाई से 15 अगस्त के बीच खेला गया था।

No comments:

Post a Comment