Monday, January 31, 2022

सुनील गावस्कर ने कहा, मुझे नहीं पता भुवनेश्वर कुमार का भविष्य क्या होगा? January 31, 2022 at 03:20AM

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके बाद से टीम इंडिया में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे। भुवनेश्वर ( Swing Bowler)) कभी टीम इंडिया की पेस गेंदबाजी के अगुआ थे। गेंद को स्विंग कराने की उनकी काबिलियत ने उन्हें काफी सफल बनाया था लेकिन हालिया कुछ वक्त से वह इसे कारगर तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। पेस गेंदबाजी हालिया वर्षों में भारत की कामयाबी का सबसे अहम हिस्सा रही है लेकिन भुवी का प्रदर्शन कहीं न कहीं उनके लिए चिंता का विषय जरूर हो सकता है क्योंकि इस मामले में अब कॉम्पीटिशन बहुत ज्यादा है। सिलेक्टर्स के लिए यह मुकाबला एक बड़ी चुनौती है। लेकिन महान बल्लेबाज (Sunil Gavaskar) ने इस बीच भुवनेश्वर कुमार को लेकर अपनी राय रखी है। गावस्कर को लगता है कि भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) वह गेंदबाज हैं जो फिलहाल तो सिलेक्टर्स की सोच का हिस्सा हैं लेकिन वह पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं कि उनका भविष्य क्या होगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि अब युवाओं को अधिक मौके मिलने चाहिए क्योंकि भुवनेश्वर को इस समय ब्रेक (Bhuvneshwar Needs Break) की जरूरत है। सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, 'एक नाम जो मेरे दिमाग में आता है वह है भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar)। मुझे फिलहाल यह भी नहीं पता कि उनका भविष्य किस प्रकार का है। उनकी रफ्तार कम हो गई है। इसके साथ ही उनके पास जो सटीकता थी वह भी नजर नहीं आ रही। पारी की शुरुआत में जैसे वह गेंद को स्विंग कराते थे और विकेट लेते थे और अंत में वह जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे थे, वह भी उनसे कहीं खो गया है। और अब वक्त आ गया है कि वह बुनियादी तौर पर सुधार करें और मेहनत करें।' इसके साथ ही 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे गावस्कर ने सिलेक्टर्स से अनुरोध किया कि ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) को अधिक मौके देने चाहिए। उन्होंने कहा कि वह युवा हैं और गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करवा सकते हैं। इसके साथ ही निचले क्रम में वह उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। गावस्कर ने कहा, 'मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है कि सिलेक्टर्स को दीपक चाहर की ओर देखना चाहिए। वह कुछ-कुछ उसी तरह के गेंदबाज हैं। वह गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करवा सकते हैं। और साथ ही निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।' 2019 वर्ल्ड कप के बाद से चोटों के कारण भुवनेश्वर कुमार का करियर पटरी पर नहीं लौटा है। उन्हें आईपीएल 2020 के बीच सीजन में ही कूल्हे में चोट के चलते हटना पड़ा था। 2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार उन्हें रीटेन नहीं किया है। वह 2022 की नीलामी में शामिल होंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीमें उन पर बोली लगाती हैं।

No comments:

Post a Comment