Sunday, December 5, 2021

VIDEO: क्लीन बोल्ड होकर भी आउट नहीं हुआ कीवी बल्लेबाज, अश्विन संग कैप्टन कोहली भी रह गए हैरान December 05, 2021 at 03:49AM

मुंबई भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड () के खिलाफ मुंबई टेस्ट जीत के बेहद करीब है। मेजबानों ने मेहमान टीम को 540 रन का विशाल लक्ष्य दिया है। भारतीय गेंदबाज इस टेस्ट जल्द से जल्द जीतना चाहते हैं। दूसरी पारी में ऑफ स्पिनर आर अश्विन 3 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में एक अजीब वाकया देखने को मिला जब विकेट पर गेंद लगने के बावजूद बल्लेबाज आउट नहीं हुआ। इसे देख गेंदबाज के साथ साथ फील्डर्स भी हैरान रह गए। मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 3 विकेट पर 114 रन बना चुकी थी। क्रीज पर थे डेरिल मिचेल और हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) । ऑफ स्पिनर आर अश्विन न्यूजीलैंड की पारी का 32वां ओवर डालने के लिए आए। स्ट्राइक पर थे बाएं हाथ के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स। अश्विन के इस ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर जा लगी, लेकिन गिल्लियां अपनी जगह से हिली तक नहीं। इस घटना से कॉमेंटटर सहित विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (Wirddhiman Saha) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी हैरान रह गए। जब यह घटना हुई उस समय निकोल्स 47 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे थे। इस समय निकोल्स 86 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद हैं। बड़ी जीत से 5 विकेट दूर भारत

भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 540 रन का विशाल लक्ष्य रखने के बाद तीसरे दिन उसके पांच विकेट चटकाकर दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को बड़ी जीत की तरफ कदम बढ़ाए। न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 140 रन बनाए हैं और वह लक्ष्य से अभी 400 रन दूर है।

दोनोंटीम के बीच कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था। अपनी पहली पारी में 325 रन बनाने वाले भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समाप्त घोषित की। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में केवल 62 रन पर आउट हो गई थी।

No comments:

Post a Comment