Sunday, December 5, 2021

VIDEO: लाइव मैच में घटी यह घटना, मजबूरन लेना पड़ा टी-ब्रेक, कोहली और अश्विन की मौज December 05, 2021 at 01:13AM

नई दिल्ली विराट कोहली एंड कंपनी ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड (India vs New Zealand 2nd Test) के खिलाफ अपना शिकंजा कस लिया है। कीवी टीम के सामने 540 का असंभव लक्ष्य है। वानखेड़े स्टेडियम में जारी इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक अजीब वाकया देखने को मिला। दरअसल, हुआ यूं कि दूसरी पारी में जब न्यूजीलैंड टीम 1 विकेट पर 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही थी उस समय कुछ ऐसा हुआ जब मैच को बीच में रोकना पड़ा। कीवी टीम की पारी का चौथा ओवर खत्म हो गया था। उस समय कीवी टीम के बल्लेबाज डेरिल मिचेल अभी अभी क्रीज पर आए थे तभी मैदान पर चक्कर लगाने वाला स्पाइडर कैम (Spider Cam) नॉन स्ट्राइक एंड पर आकर अचानक रूक गया। खिलाड़ियों और अंपायर को एक समय लगा कि कैमरा रिकॉर्डिंग कर रहा है लेकिन काफी देर तक एक ही जगह नीचे रहने के बाद तकनीकी खराबी की वजह से ऊपर की ओर नहीं गया तब अंपायर भी हैरान रह गए। अंपायर ने इसके बाद जल्द टी ब्रेक की घोषणा कर दी। हालांकि बाद में कैमरे को ठीक कर लिया गया और टी ब्रेक के बाद मैच सुचारू रूप से शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अश्विन (Ravichandran Ashwin) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कैमरे के सामने मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। भारत ने जीत की ओर बढ़ाए कदम भारत ने तीसरे दिन टी ब्रेक से ठीक पहले कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) को पवेलियन भेजकर दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समाप्त घोषित की। भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गई थी। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चाय के विश्राम से ठीक पहले लैथम (छह) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। कीवी बल्लेबाज ने डीआरएस लिया लेकिन फैसला उनके खिलाफ ही गया जिससे न्यूजीलैंड का एक ‘रिव्यू’ भी चला गया। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उसकी तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (108 गेंदों पर 62), चेतेश्वर पुजारा (97 गेंदों पर 47), शुभमन गिल (75 गेंदों पर 47), अक्षर पटेल (26 गेंदों पर नाबाद 41) और कप्तान विराट कोहली (84 गेंदों पर 36) ने उपयोगी योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में 119 रन देकर सभी 10 विकेट लेने वाले स्पिनर ऐजाज पटेल ने दूसरी पारी में 106 रन देकर चार जबकि रचिन रविंद्र ने 56 रन देकर तीन विकेट लिए। पटेल ने इस तरह से मैच में 225 रन देकर 14 विकेट लिए। यह भारत में किसी भी विदेशी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पटेल के 10 विकेट के कारनामे के बावजूद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ था। भारत की तरफ से 70 ओवर में 25 चौके और 11 छक्के लगे।

No comments:

Post a Comment