Sunday, December 5, 2021

कुंबले से आगे निकले अश्विन, कैलेंडर ईयर में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले भारतीय December 05, 2021 at 12:32AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने न्यूजीलैंड () के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। अश्विन ने इस दौरान हमवतन दिग्गज अनिल कुंबले (Anil Kumble) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। दरअसल अश्विन एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक बार 50 प्लस टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने यह उपलब्धि मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन कीवी टीम की दूसरी पारी में ओपनर विल यंग को आउट कर हासिल की। अश्विन चौथी बार कैलेंडर ईयर में 50 या इससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने इससे पहले 2015, 2016 और 2017 में यह रेकॉर्ड कायम किया था। अनिल कुंबले (1999, 2004, 2006) ने यह कारनामा तीन बार किया है जबकि ऑफ स्पिनर हरभजन भी (2001, 2002, 2008) तीन बार एक कैलेंडर ईयर में 50 प्लस टेस्ट विकेट हासिल कर चुके हैं। दिग्गज कपिल देव ने (1979, 1983) दो बार यह उपलब्धि हासिल की है। इस साल सबसे अधिक टेस्ट विकेट झटक चुके हैं अश्विन अश्विन इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भारत के इस तीसरे सबसे कामयाब बोलर ने पाकिस्तान के पेसर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को पीछे छोड़ दिया। अफरीदी के अभी तक इस साल 44 विकेट हैं वहीं अश्विन के नाम अब 50 विकेट हो गए हैं। अश्विन ने यह उपलब्धि मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चार विकेट अपने नाम कर हासिल की। उन्होंने सिर्फ 8 रन दिए। इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान के ही हसन अली (Hasan Ali) तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 8 टेस्ट मैचों में 39 विकेट लिए हैं। भारत के अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 5 टेस्ट मैचों में 35 विकेट लिए हैं और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (James Anderson) 32 विकेट के लिए पांचवें पायदान पर हैं। शाहीन के पास हालांकि अश्विन की बराबरी का मौका होगा। पाकिस्तान टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है और अफरीदी अगर उसमें कुछ कमाल कर दें तो अश्विन को टक्कर दे सकते हैं। भारत ने 276 रन पर पारी घोषित की मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समाप्त की। इस तरह न्यूजीलैंड के सामने दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच जीतने के लिए 540 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गई थी। भारत की तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (62), चेतेश्वर पुजारा (47), शुभमन गिल (47), अक्षर पटेल (नाबाद 41) और कप्तान विराट कोहली (36) ने उपयोगी योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले स्पिनर ऐजाज पटेल ने 106 रन देकर चार जबकि रचिन रविंद्र ने 56 रन देकर तीन विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment