Sunday, December 5, 2021

WTC फाइनल में NZ से मिली हार का हिसाब होगा बराबर, जीत से 5 कदम दूर टीम इंडिया December 05, 2021 at 06:58AM

मुंबई मुंबई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड () के खिलाफ टीम इंडिया की जीत चौथे दिन तय है। कोहली एंड कंपनी की ओर से रखे गए विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम की हालत बेहद खराब है। मेहमान टीम के टॉप ऑर्डर के 5 बल्लेबाज 140 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुके हैं। ऐसे में सोमवार को भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द कीवी टीम की पारी को समेटकर भारत को बड़ी जीत दिलाने में सफल हो सकते हैं। इस टेस्ट मैच को जीतने के साथ भारतीय टीम 2 मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर लेगी। कानपुर में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इसके साथ कोहली एंड कंपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार का हिसाब भी कीवी टीम से बराबर कर लेगी। इस साल इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेल गए डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट से हराकर उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने के सपने को तोड़ दिया था। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट रैंकिं में नंबर वन बनी थी। भारत को पिछले न्यूजीलैंड दौरे पर हार का सामना करना पड़ा था भारतीय टीम जब 2019/20 में न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी उस समय मेजबान टीम ने टीम इंडिया को 2 मैचों की सीरीज में क्लीनस्वीप किया था। जबकि इससे पहले जब न्यूजीलैंड की टीम 2016/17 में भारत दौरे पर आई थी तब कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में उसका सफाया किया था। भारत में दोनों टीमों के बीच 35 टेस्ट मैच खेले गए हैं दोनों टीमों के बीच अब तक 61 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 21 जबकि कीवी टीम ने 13 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच कुल 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इसके अलावा दोनों के बीच 21 सीरीज खेली गई है जिसमें भारत ने 11 टेस्ट सीरीज जीती है वहीं कीवी टीम ने 6 में बाजी मारी है। चार टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। भारत में दोनों टीमों के बीच 35 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें मेजबान ने 16 वहीं न्यूजीलैंड ने 2 टेस्ट जीते हैं। 17 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। भारत को जीत के लिए चाहिए 5 विकेट, न्यूजीलैंड को 400 रन मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 140 रन बनाए हैं और वह लक्ष्य से अभी 400 रन दूर है। दोनों टीम के बीच कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था। अपनी पहली पारी में 325 रन बनाने वाले भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समाप्त घोषित की। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में केवल 62 रन पर आउट हो गयी थी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज सहजता से बल्लेबाजी नहीं कर पाए। डेरेल मिचेल ने जरूर 92 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। स्टंप उखड़ने के समय हेनरी निकोल्स 36 और रचिन रविंद्र दो रन पर खेल रहे थे। भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 27 रन देकर तीन और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 42 रन देकर एक विकेट लिया है।

No comments:

Post a Comment