Sunday, December 5, 2021

बोल्ड होकर भी कोई हंसता है भला..! रचिन रविंद्र ने गिल्लियां बिखेरी तो हैरान रह गए कोहली December 04, 2021 at 11:58PM

मुंबईवर्ल्ड टी-20 के बाद विराट कोहली अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट की दोनों ही पारियों में वह खुद से निराश होंगे। दोनों बार उन्हें अच्छे मौके मिले थे। शुरुआत भी अच्छी की, लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। चलिए मान लिया कि पहली पारी में वह अंपायर के गलत फैसले का शिकार हुए, लेकिन दूसरी पारी में भी उन्हें आप बदकिस्मत ही कहेंगे। टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान कोहली मैदान पर आते हैं। मगर पिच बल्लेबाजी के लिए इतनी आसान नहीं थी। खासतौर पर स्पिनर्स को खेलना मुश्किल साबित हो रहा था। ऐसे में विराट संघर्ष करते नजर आए। कई अच्छी गेंदों का उनके पास कोई जवाब नहीं था। मगर रचिन रविंद्र की एक बॉल उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्टंप्स से जा टकराई। टर्निग ट्रैक पर असमान उछाल भी मौजूद है, जिसका पूरा फायदा धीमी गति के गेंदबाज उठा रहे हैं। रचिन की आर्म बॉल को कट मारने के चक्कर में गेंद बैट से टकराते हुए स्टंप्स पर जा लगी। रचिन का यह दूसरा टेस्ट विकेट ही था, ऐसे में उनका खुश होना लाजिमी था, लेकिन कोहली बुरी तरह चकित दिखे। उन्हें बिलकुल उम्मीद नहीं थी कि वह इस तरह आउट होगे। पहले तो कुछ सेकेंड क्रीज पर ही खड़े रहे फिर इस तरह आउट होने की झल्लाहट मुस्कुराते हुए निकाल दी। न्यूजीलैंड के सामने 540 रन का लक्ष्य मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समाप्त की। इस तरह न्यूजीलैंड के सामने दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच जीतने के लिए 540 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गई थी। भारत की तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (62), चेतेश्वर पुजारा (47), शुभमन गिल (47), अक्षर पटेल (नाबाद 41) और कप्तान विराट कोहली (36) ने उपयोगी योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले स्पिनर ऐजाज पटेल ने 106 रन देकर चार जबकि रचिन रविंद्र ने 56 रन देकर तीन विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment