Sunday, December 5, 2021

अश्विन ने मुंबई टेस्ट में जड़ा खास 'तिहरा शतक', बने कुंबले के बाद दूसरे भारतीय December 05, 2021 at 07:09PM

मुंबई दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट का आखिरी विकेट झटकते हुए न केवल भारत की जीत पक्की की, बल्कि घरेलू मैदान पर विकेटों का तिहरा शतक भी जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया। वह टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदानों पर 300 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने। जंबो नाम से मशहुर कुंबले के नाम 350 विकेट हैं। अश्विन जब आज मैदान पर उतरे तो उनके नाम 299 विकेट थे, जबकि उन्होंने हेनरी निकोल्स को विकेटकीपर रिद्धमान साहा के हाथों स्टंप्स आउट कराते हुए भारत की जीत पक्की की। 'जंबो' अनिल कुंबले ने अपने करियर में भारतीय मैदानों पर कुल 350 विकेट लिए हैं। होम ग्राउंड पर वह टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल 300 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टर्बनेटर यानी हरभजन सिंह हैं, जिनके नाम 55 मैचों में 265 विकेट हैं। पूर्व कप्तान कपिल देव ने 65 मैचों में 219 विकेट हैं। वह चौथे नंबर पर हैं, जबकि रविंद्र जडेजा 34 टेस्ट में 162 विकेट लेकर 5वें नंबर पर हैं। मैच की बात करें तो भारत ने न्यूजीलैंड को मुंबई टेस्ट के चौथे ही दिन 372 रनों के विशाल अंतर से हराते इतिहास रच दिया। यह उसकी रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने साउथ अफ्रीका को दिसंबर 2015 में 337 रनों से हराया था। इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है, जबकि सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया। 540 रनों के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की दूसरी पारी 167 रनों पर सिमटी। यह भारतीय टीम की घर में लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीत भी है।

No comments:

Post a Comment