Wednesday, November 24, 2021

13 वर्षीय क्रिकेटर ने 137 मिनट में जड़ डाले 331 रन, उड़ाए 28 चौके और 30 छक्के November 24, 2021 at 02:25AM

नई दिल्लीदिल्ली के एक 13 वर्षीय क्रिकेटर ने 40 ओवरों की क्रिकेट में अपनी बैटिंग से तूफान ला दिया। नाम के इस युवा क्रिकेटर ने 137 मिनट तक बैटिंग की और 125 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 331 रन ठोके। उनकी विध्वंसक बैटिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका स्ट्राइकरेट 264.80 रहा, जबकि उन्होंने अपने ट्रिपल सेंचुरी के दौरान 28 चौके और 30 छक्के उड़ाए। दिल्ली कैपिटल्स बाल भवन क्रिकेट अकादमी के क्रिकेटर मोहक कुमार ने यह पारी सोमवार को खेली। ड्रीम चेज़र कप अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एंड्योरेंस क्रिकेट अकादमी अंडर-13 के खिलाफ मोहक ने 125 गेंदों में 331 रन बनाए। कुमार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। उस वक्त दिल्ली कैपिटल्स बाल भवन क्रिकेट अकादमी ने अपने सलामी बल्लेबाजों को बोर्ड पर सिर्फ 5 रन से गंवा दिया था। मोहक ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू की। उन्होंने 28 चौके और 30 छक्कों की मदद से 137 मिनट में 264.80 के स्ट्राइक रेट से से 331 रन ठोके। उनके अलावा विकेटकीपर शिवाई मलिक (67) और आर्यन भारद्वाज (40) सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। दिल्ली कैपिटल्स बाल भवन क्रिकेट अकादमी ने अपने 40 ओवरों में कुल 576/7 का स्कोर बनाया। जवाब में एंड्योरेंस क्रिकेट अकादमी अंडर-13 के मेधांश ने भी शानदार पारी खेली और 53 गेंदों पर 126 रन बनाए। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा समर्थन नहीं मिला और एंड्योरेंस क्रिकेट अकादमी अंडर -13 17.1 ओवर में 153 रन पर सिमट गई। दिल्ली कैपिटल्स बाल भवन क्रिकेट अकादमी के लिए वामन और यतिन सोलंकी ने क्रमशः 5/29 और 4/45 विकेट झटके।

No comments:

Post a Comment