Wednesday, November 24, 2021

VIDEO: कोच राहुल द्रविड़ का नया पैंतरा... स्पिन के लिए ऐसे किया टीम इंडिया को तैयार November 24, 2021 at 01:53AM

कानपुरराहुल द्रविड़... नाम एक, लेकिन काम अनेक। जब खेलते थे तो भारतीय टीम की जरूरत के हिसाब से भूमिकाएं बदलती रहीं। महान बल्लेबाज तो थे ही, लेकिन जब जरूरत पड़ी तो विकेटकीपिंग की भूमिका में दिखे। मौका मिला तो गेंदबाजी में भी हाथ आजमाए। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। कभी मैदान पर गेंदबाजों के लिए मुसीबत बने कोच खिलाड़ियों को ऑफ स्पिन से तैयारी कराते दिखे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में नवनियुक्त टीम इंडिया के हेड कोच ऑफ स्पिन करते दिख रहे हैं। यह थ्रो-डाउन से अलग दिखा। वह किसी प्रफेशनल ऑफ स्पिनर की तरह गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। बहुत कम लोगों को याद होगा कि राहुल द्रविड़ के नाम एक टेस्ट और 4 वनडे विकेट दर्ज हैं। राहुल द्रविड़ की फुल टाइम कोचिंग की शुरुआत दमदार हुई है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में एकतरफा 3-0 से मेहमान टीम पर जीत दर्ज की। अब दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 25 नवंबर यानी गुरुवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा, चोटिल केएल राहुल और नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली जैसे बड़ नाम नहीं खेल रहे हैं। रोहित और विराट को आराम दिया गया है। कोहली दूसरे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे।

No comments:

Post a Comment