Wednesday, November 24, 2021

CSK में अभी 3 साल खेलेंगे धोनी, लेकिन टूट जाएगी जय-वीरू की यह जोड़ी! November 24, 2021 at 06:36PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान (MS Dhoni) के चाहने वालों के लिए बड़ी खबर है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह न सिर्फ IPL 2022, बल्कि अगले 3 सीजन के लिए पीली जर्सी में खेलते दिखाई देंगे। दूसरी ओर, सुरेश रैना (Suresh Raina) को लेकर अच्छी खबर नहीं है। शुरुआत से ही जय-वीरू की तरह CSK का हिस्सा रहे धोनी और रैना की जोड़ी टूट सकती है। दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रैंचाइजी रैना को रिटेन नहीं करेगी। धोनी के अलावा फ्रेंचाइजी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को बनाए रखने के लिए तैयार है, जिन्होंने सीएसके के लिए रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 2021 का आईपीएल खिताब जीता। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, प्रत्येक टीम को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति है। सीएसके रिटेन करने के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली के साथ भी बातचीत कर रही है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि आईपीएल का अगला सीजन भारत में खेला जाएगा। ऐसे में सीएसके को लगता है कि अली चेन्नई के धीमे और टर्निंग विकेट पर वह सफल खिलाड़ी हो सकते हैं। यदि अली रुकने के लिए सहमत नहीं होते हैं तो सीएसके के पास बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज सैम करन उनके चौथे रिटेन खिलाड़ी के रूप में होंगे। फ्रेंचाइजी को 30 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की अपनी सूची जमा करनी है और अगले महीने आईपीएल की मेगा नीलामी होगी। सीएसके का धोनी को रिटेन करना कोई आश्चर्य की बात नहीं है, खासकर जब वह टीम में ब्रांड वैल्यू लाते हैं। हाल ही में सीएसके के एक कार्यक्रम में धोनी ने पुष्टि की थी कि उनका आखिरी टी 20 मैच चेन्नई में होगा, जिससे उनकी आईपीएल करियर खत्म होने की अटकलों पर विराम लग गया। उन्होंने कहा था, 'मैंने हमेशा अपने क्रिकेट की योजना बनाई है। भारत में मेरा आखिरी वनडे रांची में था। उम्मीद है कि मेरा आखिरी टी20 चेन्नई में होगा। यह अगले साल या पांच साल में हो सकता है। मुझे नहीं पता।' सीएसके के भी पहली बार सुरेश रैना को रिटेन नहीं करने की संभावना है। उन्हें IPL 2021 के नॉकआउट में भी टीम में जगह नहीं मिली थी। इन खिलाड़ियों को CSK कर सकता है रिटेन महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली/सैम करन

1 comment:

  1. Assignments have always been one of the constant headaches for students. So, naturally, many of them look for some reliable assignment helpservice to ease themselves. But adapting the writing measures of professionals is always better than hiring professionals.
    our services-
    paper help
    assignments help in Brisbane
    assignment writer
    paraphrasing tool

    ReplyDelete