Wednesday, November 24, 2021

गावस्कर ने दी टेस्ट कैप और श्रेयस अय्यर ने उसे चूम लिया, देखें वीडियो November 24, 2021 at 05:50PM

कानपुर/नई दिल्‍ली भारत में जब कोई बच्‍चा क्रिकेट को सीरियसली लेना शुरू करता है तो उसका एक ही सपना होता है, टेस्‍ट में टीम इंडिया का हिस्‍सा बनना। गुरुवार को श्रेयस अय्यर का सपना सच हो गया। उन्‍हें खुद टेस्‍ट क्रिकेट के महानतम बल्‍लेबाजों में से एक, सुनील गावस्‍कर ने भारत के टेस्‍ट क्रिकेटर नंबर 303 की कैप थमाई। श्रेयस अय्यर के लिए यह बेहद भावुक पल था। गावस्‍कर ने क्‍या कहा, यह तो शोर में दब गया मगर अय्यर उसे सुनकर बड़ा मोटिवेटेड महसूस कर रहे थे। अगले ही पल उन्‍होंने कैप हाथ में ली, थोड़ी देर उसकी ओर देखा फिर चूम लिया। श्रेयस अय्यर ने यहां तक पहुंचने के लिए फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में उनका औसत 52.18 का है और स्‍ट्राइक रेट काफी तेज (81.54) है। उनके लिए टीम में मौका तब बना जब कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट से विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत बाहर हो गए। भारत ने टॉस जीता, पहले बल्‍लेबाजीअय्यर को अपना टैलेंट दिखाने का मौका कानपुर टेस्‍ट के पहले ही दिन मिल जाएगा। कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने तीन स्पिनर और दो गेंदबाज खिलाए हैं। भारत की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, ईशांत शर्मा। न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल यंग, टिम साउदी, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल और रचिन रवींद्र।

No comments:

Post a Comment