Wednesday, November 24, 2021

विराट, रोहित और राहुल नहीं, कानपुर टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया? जानिए November 24, 2021 at 03:51AM

कानपुरभारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 25 नवंबर यानी गुरुवार से खेला जाएगा। यह मैच बड़ा ही रोचक होने वाला है। एक ओवर न्यूजीलैंड टीम अपने फुल स्ट्रेंथ के साथ उतरेगी तो दूसरी ओर भारतीय टीम से कई दिग्गज बाहर हैं। नियमित कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, जबकि ओपनर केएल राहुल चोटिल हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है। केएल राहुल के चोटिल होने से श्रेयस अय्यर के लिए टीम में जगह बनाने के दरवाजे खुल गए हैं जो अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे लेकिन भारतीय कप्तान ने यह खुलासा करने से इनकार कर दिया कि तीसरा स्पिनर और दूसरा तेज गेंदबाज कौन होगा, हालांकि तेज गेंदबाजी विभाग में उमेश यादव के साथ जोड़ी बनाने के लिए इशांत शर्मा निश्चित दिखते हैं। स्पिन विभाग में अक्षर पटेल ने हालांकि अभ्यास नहीं किया लेकिन जयंत यादव नेट सत्र के दौरान अच्छी लय में दिखे। रहाणे ने पुष्टि की, ‘हां, श्रेयस अपना पदार्पण करेंगे।’ उन्होंने चोटिल केएल राहुल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘निश्चित रूप से, यह बड़ा झटका है।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘उसने (केएल राहुल) ने इंग्लैंड में अच्छा किया था और वह अच्छी फॉर्म में था। निश्चित रूप से, हमें उसकी कमी खलेगी लेकिन हमारे पास खिलाड़ी हैं जो अपना काम कर सकते हैं, हमारे पास खिलाड़ी हैं जिन्होंने हमारे लिए बीते समय में अच्छा किया है और वे काफी अनुभवी हैं। मैं पारी का आगाज करने वाले स्थान के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हूं।’ जब उनसे तीन स्पिनरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं इसके बारे में कुछ खुलासा नहीं कर सकता। हम अभी संयोजन के बारे में निश्चित नहीं हैं और भारत में आप जानते हो कि यहां स्पिनरों के मुफीद पिचें होंगी। नहीं पता कि विकेट कैसा रहेगा। हमें कल तक इंतजार करना होगा और वहां से आकलन करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं संयोजन के बारे में चिंतित नहीं हूं। जो भी कल खेलेगा, वह शत प्रतिशत तैयार है।’ संभावित प्लेइंग इलेवनशुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज/अक्षर पटेल/जयंत यादव

No comments:

Post a Comment