Wednesday, November 24, 2021

एक अदद शतक को तरस रहे हैं रहाणे-पुजारा, रोहित-विराट के बिना भारत का क्या होगा? November 24, 2021 at 07:16AM

नई दिल्ली विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में तो रोहित शर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत को पूरी टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है। अब जब केएल राहुल चोटिल होकर बाहर हो गए हैं तो टीम इंडिया का बैटिंग क्रम और भी कमजोर नजर आता है। कम से कम पेपर पर तो ऐसा ही है। ऐसे में कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। टीम में उनके अलावा सीनियर बल्लेबाज हैं, लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज फॉर्म से जूझ रहे हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज 2021 में अब तक तिहाई अंक तक नहीं पहुंच सके हैं, जबकि 11-11 मैच खेले हैं। पुजारा ने जहां 20 पारियों में 591 रन बनाए हैं तो रहाणे ने 19 पारियों में सिर्फ 372 रन। पुजारा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 रन रहा है तो रहाणे का 67। अब जब भारतीय सरजमीं पर उतरेंगे तो उनसे एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, लेकिन अगर वे कामयाब नहीं होते हैं तो भारतीय टीम मुश्किल में पड़ सकती है। 2021 में ऐसा रहा है रहाणे और पुजारा का प्रदर्शन
अजिंक्य रहाणे आंकड़े चेतेश्वर पुजारा
11 मैच 11
19 पारियां 20
372 रन 591
67 बेस्ट स्कोर 91
19.57 औसत 31.10
40.87 स्ट्राइक रेट 33.46
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी रहे थे फ्लॉप इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रहाणे एक तो पुजारा ने दो हाफ सेंचुरी जड़ी थी। रहाणे ने 5, 1, 61, 18, 10, 14 और 0 का स्कोर किया था, जबकि पुजारा ने 4, 12*, 9, 45, 1, 91, 4 और 61 की पारियां खेलीं। इस सीरीज में दोनों की फॉर्म को लेकर सवाल उठे थे। खासकर अजिंक्य रहाणे को लेकर, जिनका खराब प्रदर्शन लंबे समय से चला आ रहा है। रहाणे ने आखिरी शतक दिसंबर, 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था। फॉर्म पर सवाल, यूं इग्नोर कर गए रहाणेन्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले रहाणे ने अपनी फॉर्म को लेकर कहा, ‘अपनी फॉर्म के बारे में चिंतित नहीं हूं। मेरा काम अपनी टीम के जितना संभव हो सके, उतना योगदान करना है। योगदान का मतलब यह नहीं है कि आपको प्रत्येक मैच में 100 रन बनाने की जरूरत है। प्रति पारी 30, 40, 50 रन का स्कोर भी महत्वपूर्ण योगदान हैं।’ रहाणे स्वीकार नहीं करेंगे लेकिन वह जानते हैं कि जहां तक दक्षिण अफ्रीका दौरे की सीरीज के लिए चयन का संबंध है तो कानपुर और मुंबई (दूसरा टेस्ट) में खराब स्कोर से वह मुश्किल स्थिति में पहुंच सकते हैं। भविष्य के बारे में उनके विचार थे कि ‘जो होगा सो होगा’। रोहित-पंत के बिना क्या होगा?टी-20 इंटरनेशनल टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा कैलेंडइर इयर में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 11 मैचों में 47.68 की प्रभावी औसत से 906 रन रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक दर्ज हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 48.19 का रहा है। इससे समझा जा सकता है कि 2021 भारत की जीत में उनका योगदान कितना अहम है। दूसरी ओर, विकेटकीपर ऋषभ पंत के नाम 706 रन रहे हैं। फॉर्म में चल रहे इन दोनों खिलाड़ियों के बगैर भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा यह देखने वाली बात होगी। दूसरी ओर, विराट कोहली दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे।

No comments:

Post a Comment