Thursday, November 11, 2021

Video: रिजवान के हेल्मेट पर लगी स्टार्क की खौफनाक बाउंसर, स्टेडियम में पसरा सन्नाटा November 11, 2021 at 05:35AM

दुबईदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उस वक्त सन्नाटा पसर गया जब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज की तेज तर्रार और तीखी बाउंसर के चेहरे पर जा लगी। बाउंसर इतनी तेज थी कि रिजवान एक वक्त के लिए सन्न से रह गए। अच्छी बात यह थी कि गेंद हेल्मेट पर लगी थी और किसी तरह की चोट रिजवान को नहीं आई। इसके बाद जरूरी कनकसन टेस्ट करने के बाद मैच शुरू हो सका। यह सब हुआ टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शामिल मिशेल स्टार्क ने तेज बाउंसर की। रिजवान यहां पूलशॉट लगाना चाहते थे, लेकिन वह चूके और गेंद सीधे जाकर हेल्मेट पर लगी। मेडिकल स्टाफ तुंरत मैदान पर पहुंचा और इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी रिजवान का हाल पूछते दिखाई दिए। इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिजवान 52 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के उड़ाए। उन्हें मिशेल स्टार्क ने ही आउट किया। उल्लेखनीय है कि मैच में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अपने सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों में से चार में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचा है।

No comments:

Post a Comment